समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत देवधा पंचायत सकरडीहार गांव स्थित गांव में बने तीन समुदायिक भवन में से एक समुदायिक भवन लोगों के उपयोग में है बचे दो सामुदायिक भवन जिनके द्वारा निर्माण कराई गई वही उस पर अवैध कब्जा कर लिया है।
बात दे की सकरडीह वार्ड नंबर 15 में बने समुदायिक भवन लोगो के उपयोग में है गांव के ही वार्ड नंबर 14 में बने दो सामुदायिक भवन एक रामपुकार पासवान द्वारा कब्जा कर लिया गया दूसरा गांव के ही लोकेट पासवान द्वारा कब्जा कर अपने सह परिवार के साथ रह रहे हैं।
लोकेट पासवान ने बताया की 12 सदस्य का परिवार है रहने के लिए घर नही है उस स्थिति में किया करते इस लिए भवन में ही रह रहे हैं।
2,749 total views, 2 views today