रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गरेरी टोल में दो पक्षों में हुई मारपीट में बीच-बचाव करने गए एक वृद्ध की चोट लगने से हुई मौत
मृतक की पहचान स्वर्गीय भुट्टा यादव के पुत्र जोगी यादव 60 वर्ष के रूप में की गई है
भजन के द्वारा बताया गया बीती रात विनोद यादव पिता धनेश्वर यादव , धनेश्वर यादव पिता बहू यादव रामजी ने यादव पिता स्वर्गीय रामविलास यादव वही दूसरा पक्ष बबलू यादव पिता सोहन यादव गुड्डू यादव पिता जगदीश यादव मंटू यादव पिता भोला यादव आपसी विवाद के कारण मारपीट किया गया था ओए गुरुवार दिन 3:30 बजे पुणे आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हो रहा था उसी बीच बचाव करने जय जोगी यादव को सर पर डंडे की चोट पड़ी जिससे घटना स्थल पर ही उनका मौत हो गया
यह देख जोगी यादव के के परिवार में मातम छा गया वही इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी गई मौके पर रोसड़ा पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- औरंगाबाद जिला में मीटिंग के बाद दाउदनगर में मंदिर धर्मशाला प्रांगण में राजेश गुप्ता, अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता एवं संगठन के पदाधिकारियों और रौनियार समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर आगामी अखिल रौनियार मे आज वैश्य महासभा के चुनाव के बारे में चार विमर्श किया और रौनियार समाज के […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया मे आज माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति एवं महिला समिति,गया द्वारा माहुरी वैश्य मंडल भवन गया में मनाया गया है अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महिला समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीपप्रज्वलित व बाल कन्याओं द्वारा गणेश वंदन नृत्य कर कार्यक्रम का किया गया […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। ( बेगूसराय) छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पीरनगर गांव में रविवार को एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका पीरनगर निवासी सुधीर कुमार दास की 20 वर्ष की पत्नी विभा देवी थीं। घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि शनिवार की रात परिवार के […]