खगड़िया जनता दरबार थाना न्याय न्यूज पदाधिकारी पुलिस फरियादी बिहार बेलदौर भारत

आदर्श थाना में कई महीने बाद लगे जनता दरबार, फरियादियों की लगी भीड़।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।
खगड़िया / बेलदौर: आदर्श थाना भवन में करीब तीन महीने बाद लगे जनता दरबार में बीते शनिवार को फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी । मालूम हो उक्त जनता दरबार मे थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों से दस मामले आए । जिसमें एक मामले का निष्पादन तत्काल किया गया मालूम हो कि बीते 21 मार्च के बाद लगभग तीन महीने तक करोना के संक्रमण से बचाव हेतु साप्ताहिक प्रत्येक शनिवार को लगने वाले जनता दरबार का को स्थगित कर दिया गया था ।जिस कारण थाना क्षेत्र में भूमि संबंधी विवादों का निराकरण नहीं हो पा रहा था । बीते शनिवार को आयोजित जनता दरबार के बाद लोगों को थाने में हीं न्याय मिलने की उम्मीद जगी है ।

जनता दरबार के दौरान अंचलाधिकारी अमित कुमार, थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल, राजस्व कर्मी सह अंचल निरीक्षक सत्यनारायण झा समेत कई फरियादी मौजूद थे ।

 2,793 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *