जिनसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा मानसिक एवं आर्थिक रुप से तंग किया जा रहा है। वही पीड़ित पत्रकार के वासडीह जमीन में सटे 5 फीट गड्ढा खोद दीया। जिसका विरोध करने पर तेज नारायण साह की पत्नी मीना देवी को अपराधियों ने लाठी डंडे एवं लात मुक्के से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और कुदाल से भी हमला बोल दिया, शोरगुल सुन कर बचाने आए तेज नारायण साह को भी गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा पत्रकार हो गया तो किया कर लेगा। उक्त लोगों का गांव के आसपास के क्षेत्रों से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ सांठगांठ है। जिसके करतूतों का प्रकाशन अखबार के माध्यम से कई बार हो चुका। वही उनके परिजन तेज नारायण साह की पत्नी मीना देवी एवं उनके बेटे अनीश कुमार को अपराधी प्रवृत्ति के लोग कभी भी उनकी हत्या कर सकते हैं। इसके संबंध में थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Leave a Reply