खगड़िया/ बेलदौर : गस्ती नहीं होने के कारण बेलदौर बाजार में लगातार दो दिनों से मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना का सिलसिला जारी है। मालूम हो कि बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी स्वर्गीय काशी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र उपेंद्र सिंह ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते शनिवार को देर रात्रि मेरा पुत्र हनुमान नगर गांव निवासी के दरवाजे पर मोटरसाइकिल लगी हुई थी। इसी दौरान चोरों ने अंधेरा का फायदा उठाकर ताला तोड़कर मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गया। सूचक उपेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र 18 वर्षीय रमन कुमार हनुमान नगर गांव निवासी प्रमोद शाह के घर में भाड़ा लेकर पढ़ाई लिखाई करता है। मेरा पुत्र सब्जी लेकर उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर दो ताला मार कर मोटरसाइकिल रखे थे। बीते रात्रि चोरों ने मौका पाकर ताला तोड़कर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। बताते चलें कि बीते गुरुवार की रात्रि बेलदौर बाजार निवासी रंजीत शाह के पुत्र नीरज कुमार का मोटरसाइकिल दरवाजे पर लगा हुआ था, अंधेरा पाकर चोरों ने मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों की माने तो बेलदौर थाना अध्यक्ष के नकारात्मक रवैया के कारण बेलदौर बाजार में चोरी की सिलसिला बढ़ गई है। कारण यह है कि बेलदौर बाजार में गस्ती ना के बराबर होता है। यदि समय-समय पर पुलिस बाजार में गस्ती करते तो चोरी की घटना नहीं बढ़ती।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि प्रीत के द्वारा आवेदन दिया गया है। अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवा रहे हैं।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया बेलदौर :- आंधी तूफान आने से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली नहीं रहने के कारण सुदूरवर्ती इलाके में अंधेरा कायम रहता है। जिस कारण छोटे-छोटे बच्चे का पढ़ाई लिखाई बाधित हो गया है। बताते चलें कि बीते सोमवार के देर रात्रि आंधी के साथ […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया के खिजसराय एवं डोभी में सामुदायिक संगठनों के माध्यम से ‘जीविका दीदी का पुस्तकालय’ का शुभआरंभ किया गया है।, जिसमें भाग ले स्थानीय बच्चों किताबों को ले अपनी जाहिर की गई है। बच्चों ने कहा जीविका दीदी का पुस्तकालय को लेकर हम बेहद उतसाहित है। यहाँ बच्चों के लिए […]
कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, सूत्र के हवाले से खबर पंचायत चुनाव से पहले ऑर्डर पर तैयार किया जा रहा था देसी कट्टा, मिनी गन फैक्ट्री के मुंगेर कनेक्शन को लेकर भी जांच में जुटी कटिहार पुलिस, कोढ़ा थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है झिकटिया गांव के […]