समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के परोड़िया पंचायत वार्ड नंबर 9 में वार्ड सदस्य रंजू देवी ने मास्क और लव बॉय साबुन का वितरण किया वार्ड सदस्य के पति रजनीश महतो ग्रामीण अशोक महतो ब्रह्मदेव महतो वार्ड ने प्रति व्यक्ति को 4 मास्क और दो लाफ बाय साबुन वितरण किया है।
कुल 112 परिवारों को मास्क और साबुन का वितरण किया ग्रामीणों ने बताया परोड़िया पंचायत में वार्ड सदस्यों को पंचायत के मुखिया द्वारा मास्क और साबुन उपलब्ध कराया गया बावजूद इसके इस पंचायत में मास्क और साबुन नहीं मिलने का शिकायत मिली है
ग्रामीणों ने पंचम वित्त आयोग से निकाले गए रुपए तथा खर्च किए गए रुपए को ऑडिट कराते हुए जांच करने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट / अनिल कुमार समस्तीपुर आज जिला पदाधिकारी ने वीसी के जरिए से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ Covid19 के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और दिशा निदेश दिए। समाहरणालय के वीसी कक्ष में Covid19 के संक्रमण रोकने हेतु बनाए गए सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, समस्तीपुर […]
ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह समस्तीपुर-जिले के भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल कमेटी के द्वारा छात्र- छात्राओं का एक जुलूस जिला मंत्री आनंद कुमार के नेतृत्व में बाजितपुर करनैल से इंकलाब जिंदाबाद,एसएफआई जिंदाबाद,अग्निवीर वापस लो,तीनों सेनाओं का निजीकरण नहीं चलेगी,रक्षा मंत्री मुर्दाबाद,केंद्र सरकार होश में आओ,देश के रक्षा के साथ सौदेबाजी नहीं चलेगी,अग्निपथ […]
दूसरे राज्य से मजदूर एवं छात्रों को लाने के लिए जो देश में ट्रेनों का परिचालन शुरु हुआ है उस पर समस्तीपुर रेल मंडल भी इसकी तैयारी में जुट गयी है। डीआरएम अशोक महेश्वरी, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी विकास बर्मन सहित अधिकारियों ने शनिवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम अशोक महेश्वरी ने बताया कि […]