एफआईआर मे जख्मी सूरज चौधरी के पिता अजय कुमार चौधरी ने गांव के ही टीपू कुमार चौधरी , दीपू कुमार चौधरी, कलकान्त चौधरी, उदयकांत चौधरी एवं सरिता कुमारी को नामजद करते हुए अपने पुत्र सूरज चौधरी को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया गया है| जिसका इलाज बेगूसराय के एक अस्पताल में होना बताया है।
हल्ला सुन लोगों के जुटने व डांटन फटकारनेे पर सभी भाग गए| इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है| दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
3,288 total views, 6 views today