समस्तीपुर जिला मुफ्फसिल थाना समस्तीपुर थाना द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी महिला और पिता के द्वारा आरोप लगाया गया की ससुराल वाले के तरफ से गाड़ी और पैसे की बार-बार मांग की जा रही थी इसको देने में असमर्थ है। इसी को लेकर उनके बेटी के साथ आए दिन मारपीट की जा रही थी ।वही उनके द्वारा बताया गया कि शनिवार की रात्रि में बेटी के ससुर सुरेश राय और देवर अवधेश राय के द्वारा पैसे गाड़ी देने के विवाद के कारण उनकी बेटी के साथ बेरहमी से के साथ मारपीट कर घर से निकाला गया ।वही उनके बेटी अमृता कुमारी भटकते भटकते महदैया पोखर पर रात गुजारी वही इसकी सूचना उनके भाई और पिता को मिली सुबह 4:00 बजे उनके भाई मदरिया पोखर पर अपने बहन को खोजते हुए पहुंचे अपने बहन को अपने घर हकीमाबाद वार्ड नंबर 7 मुफस्सिल थाना क्षेत्र घर लाए उनके भाई और पिताजी अपने-अपने काम में लगे हैं मामला वहीं शांत नहीं हुआ अमृता के पति अमलेश राय और देवर अवधेश राय पुनः रविवार की संध्या 4:00 बजे उनके घर हकीमाबाद पहुंचे महिला को बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर दिया जो कि उनके आँख पर गहरी चोटें आई हैं
वह इसकी सूचना भाई और पिता को लगते ही दोनों अपने काम अपने काम पर से ही रोते बिलखते घर पहुंचे अपने बेटी अमृता को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए हैं।
राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट। बिहार में शराबबंदी हो जाने के बावजूद भी शराबी शराब पीकर यत्र तत्र सो जाते हैं, जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिढ़ाते हुए नजर आए। इसी कड़ी में बेलदौर बाजार अवस्थित पूर्व जिला परिषद आशा सिंह के दरवाजे के समीप बेलदौर थाना क्षेत्र के भैंसा डीह के रहने वाले […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। मधेपुरा पुलिस ने खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र से सिर कटी धर को बरामद किया। मालूम हो कि बीते मंगलवार को सकरोहर गांव निवासी अरुण सिंह के 32 वर्षीय पुत्र को बीते रविवार को अपराधियों ने करीब 8 बजे मोबाइल के माध्यम से बुलाकर गांव से करीब 4 किलोमीटर उत्तर मधेपुरा जिले के […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर पुलिस ने बीते मंगलवार की देर रात्रि अलग-अलग मामले के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक खगड़िया अमितेश कुमार के निर्देश पर गोगरी इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान के नेतृत्व में कार्यवाही हो रही है। मालूम हो कि बीते मंगलवार की देर रात्रि […]