खगड़िया जिला के महेसखुट पसराहा के बीच एन एच 31पितुझिया ढाला के समीप बुधवार देर रात वाइक सवार की मौत होने की सूचना है।अज्ञात बाहन की चपेट में एक वाइक सवार की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पसराहा पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। वहीं घटना में दो घायल एवं मृतक को सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। बताया जाता है कि खगड़िया राको से बारात पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा गांव आ रही थी।सोंडीहा निवासी मदन सिंह के पुत्री के शादी में राको से आरही बारात में उक्त तीनों युवक राकों से आ रहे थे।इसी दौरान एन एच 31 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से शादी का माहौल फिंका पर गया।मृतक लड़का का मामा बताया जा रहा है।
इधर पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि घटना में एक कि मौत तथा एक को मामूली चोंट है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। लाश को कब्जे में लेकर घायल को खगड़िया सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट । गया जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने एव विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए सम्मानित सदस्यों से उनके क्षेत्र […]
सुभाष राम की रिपोर्ट। सहरसा : अपनी कठिनाइयों से सीख लेकर दूसरे को दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए कुमार कृतज्ञ ने सहरसा जिला के बारा में कंप्यूटर शिक्षा केंद्र की स्थापना की है।सेवानिवृत्त श्यमाल किशोर झा व वरीय अधिवक्ता शिवेन्द्र झा के द्वारा कंप्यूटर शिक्षा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा पंचायत में पुलिस ने एक घर में की छापेमारी कर पिस्तौल एवं खोखा के साथ एक युवक को सोये अवस्था में ही किया गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि परोड़ा पंचायत के डुमरी गांव में अपराधियों […]