खगड़िया जिला के महेसखुट पसराहा के बीच एन एच 31पितुझिया ढाला के समीप बुधवार देर रात वाइक सवार की मौत होने की सूचना है।अज्ञात बाहन की चपेट में एक वाइक सवार की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पसराहा पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। वहीं घटना में दो घायल एवं मृतक को सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। बताया जाता है कि खगड़िया राको से बारात पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा गांव आ रही थी।सोंडीहा निवासी मदन सिंह के पुत्री के शादी में राको से आरही बारात में उक्त तीनों युवक राकों से आ रहे थे।इसी दौरान एन एच 31 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से शादी का माहौल फिंका पर गया।मृतक लड़का का मामा बताया जा रहा है।
इधर पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि घटना में एक कि मौत तथा एक को मामूली चोंट है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। लाश को कब्जे में लेकर घायल को खगड़िया सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है।
प्रखंड मुख्यालय अवस्थित गांधी इंटर विद्यालय बेलदौर के परिसर में स्थित समाधि स्थल समीप महान समाजवादी नेता स्वर्गीय जगदंबी बाबू की 22 वीं पुण्यतिथि राजद नेता ब्रह्मदेव सिंह की अध्यक्षता एवं कपिलेश्वर जोशी के संचालन में सादगी पूर्ण वातावरण में मनाई गई। मौके पर सुभाष चंद्र शर्मा, विजय मंडल, शिव शंकर मंडल, चंदेश्वरी प्रसाद नागर, […]
चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने छठ घाटों का निरीक्षण किया बताते चलें कि न्यू गोपालपुर पश्चिमी स्थित सत्यदेव बाबू घाट, गायत्री नगर स्थित घाट संख्या- 01, 02, 03, एनएच वार्ड नंबर 2 स्थित घाट, ब्रह्मर्षि योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद घाट का लिया जायजा लिए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को ले […]
राजकमल कुमार/ बेलदौर/ रिपोर्टर/ बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में पशु तस्करों का गिरोह काफी सक्रिय है। मालूम हो कि पशु तस्कर खगड़िया जिला के विभिन्न रास्ते महेशखूंट, चौथम, जीरो माइल ,बेलदौर होते हुए पशु तस्कर बंगाल की ओर जाती है, जो पिकअप गाड़ी नंबर BR11,G,74,29 जो पुलिस की नजरों से चोरी छुपाते हुए चलते हैं। वही […]