बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 11 हरिपूर वासा के राजेन्द्र मंडल के परिजनों पर जानलेवा हमला बोला दिया ।
इस मारपीट में कई व्यक्तियों का सर फूटा एवं कई व्यक्तियों का हाथ टूटा कई व्यक्ति को गंभीर चोट आई। इस मामले में थाना अध्यक्ष राजीव लाल चुप्पी साधे हुए हैं। अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई है। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन हथियार से लैस होकर आदमी चहल कदमी करते रहते हैं। जिन से आए दिन अनहोनी की घटना की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि बेलदौर पंचायत के हरिपुर व्यक्तियों को पचौत पंचायत के भरना गांव के बीच लड़ाई में करीब सात पुरुष एक महिला घायल हुई । विवाद नासूर बनता जा रहा है, किसी दिन दोनों पार्टी की ओर से कई लाशे भी बीछ सकती है। यदी पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द उन अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाते हैं तो कभी भी अनहोनी की घटना घट सकती है। इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
2,970 total views, 4 views today