सूचक सरिता कुमारी ने बताई की हम अपने भाई को माइके से बुला कर माईके जाने के लिए तैयार हुआ था। उक्त महिला अपने देवर से मेरे दहेज में दी गई मोटरसाइकिल की चाभी का मांग की, मांग करने पर मेरे देवर चाभी नहीं दिया, उसी आक्रोश में मेरे भाई समेत मेरे साथ देसी कट्टा लेकर जान मारने के लिए पीछा कर दिया। किसी तरह जान बचाकर बेलदौर थाना आए, जहां थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दीया। मेरे पति बाहर में रहकर मजदूरी करते हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह को जांच करने के लिए उक्त स्थल पर भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंचते ही सूचक के देवर विकास कुमार ने मोटरसाइकिल को लाठी डंडे से थकुच कर काश नगर थाना क्षेत्र में नहर के समीप फेंक दिया। उक्त पदाधिकारी जब उक्त लड़के को खोजबीन करने लगा तो घर से फरार हो गए।
3,568 total views, 3 views today