काम करने का लालच देकर वार्ड सदस्य मोहम्मद असलम तथा वार्ड सचिव मोहम्मद अजमत हुसैन से चेक पर दस्तखत करवा लिया जिसका चेक नंबर 382461 हैं । दस्तखत कराने के बाद मुखिया शीला देवी के देवर महेश्वर यादव अब तक वार्ड 13 में देखने के लिए नहीं आए वार्ड सदस्य मोहम्मद असलम ने बताया 600000 लाख में एक बोर्डिंग गरबाया है वह भी फेल हो गया ।उसके बाद वार्ड में आना जाना बंद कर दिए। प्रखंड पदाधिकारी के दबाव डालने तथा जेल जाने के डर से वार्ड सदस्य जमीन गिरवी रख कर नल जल योजना का कार्य शुरू कर दिए जैसे शुरू किए दूसरा बोरिंग करवाएं वह भी फेल हो गया फिर तीसरा बोरिंग गड़वा कर हर घर नल का जल पहुंचाए योजना में बचे हुए राशि 6 लाख 95 हजार दी गई और कार्य पूर्ण किया गया है ।
वार्ड 13 के वार्ड सदस्य मोहम्मद असलम ने यह भी बताया कि गली नाली के लिए योजना आया उसने से कार्य करवाया है। उसमें भी मुखिया के देवर महेश्वर यादव कमीशन मांग रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि चेक बुक मापी पुस्तिका बुक भी उन्हीं के पास है ।वार्ड 13 के ग्रामीण मोहम्मद कबीर, मोहम्मद अरमान ,मोहम्मद सदर, मोहम्मद तनवीर ,समेत दर्जनभर ग्रामीण मुखिया के देवर महेश्वर यादव की प्रति आक्रोश देखा गया
3,308 total views, 2 views today