जबकि विभागों को पता था कि आज चनमाना और बसकटी ग्राम के बीच ट्रांसफर चढ़ाया जाएगा। इसी क्रम में कुछ मजदूर पोल पर चढ़े हुए थे । अगर मजदूर 5 मिनट पहले पोल पर से नहीं उतरता तो सबकी जान खतरे में हो जाता और हो सकता था बड़ी दुर्घटना। जिसके दौरान बिजली दे देने से चारों तरफ में फैल गई ।जिससे लोगों में काफी भय का माहौल बन गया ।मौके पर ही विधायक श्री सुनील कुमार चौधरी आकर जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से काफी मकसद के बाद ट्रांसफार्मर को चढ़ाया और लोगों का आश्वासन दिलाया और कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए अगर ऐसा कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ।
3,482 total views, 4 views today