मोटर साईकिल के चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में देख परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी मोहम्मद नसीम के 8 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार अपने घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान बलथी वासा गांव से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने उक्त बालक को ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही उक्त बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर, डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया भेज दिया। इस संबंध में डॉ मोहम्मद मन्नान ने बताया कि उक्त बालक गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप से घायल रहने के कारण उक्त बालक को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया।
2,733 total views, 4 views today