अपराधी कृषि सलाहकार खगड़िया थाना नकाबपोश न्यूज पुलिस बिहार बेलदौर भारत लूट

तीन के संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के नोक पर कृषि सलाहकार को बाईक समेत लूटा।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

तीन नकाबपोश अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोककर गाड़ी, मोबाइल एवं 51 सौ रुपए छीन कर भागते बने। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत के आकाहा गांव निवासी भूपेंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार जो बेलदौर ब्लॉक में किसान सलाहकार के पद पर मौजूद हैं।

उक्त व्यक्ति अपने विभागीय कार्य से खगड़िया गया था, जब खगरिया से वापस लौट रहा था कि, इसी दौरान पीरनगरा माली के बीच तीन डोभा बहियार के एनएच 107 पथ पर तीन नकाबपोश अपराधी उजले रंग का अपाची से पीछा करते हुए उक्त स्थल के समीप हथियार दिखाकर मोटरसाइकिल मोबाइल एवं करीब 51 सौ रुपए छीन कर डुमरी उसराहा गांव की ओर अपराधी भाग निकले। उक्त घटना करीब 8:45 बजे बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति ने बेलदौर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाते ही जीरो माइल पुलिस एएसआई कृष्ण कुमार सिंह अपराधी को खोजबीन करने में जुट गए। लेकिन अपराधी मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा। बताते चलें कि बेलदौर थाना क्षेत्र में एक दिन छोड़कर एक दिन के बाद कोई बड़ी घटना अपराधी कर देता है। मालूम हो कि बीते रविवार की रात्रि में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उस मामले में भी प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर थपरी बजा रहे हैं।

करीब 1 वर्षों में बेलदौर वर्तमान थाना अध्यक्ष के रीजिनकाल में करीब दर्जनों हत्या, लूट, अपहरण, रोड रॉबरी बढ़ गया है। बढ़िया प्रशासन भ्रष्ट पुलिस प्रशासन को नहीं हटा रहे हैं। आए दिन इससे बड़ी घटना घट सकती है, इनका जवाब दें कौन है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *