दरभंगा / बहेडी़ थाना क्षेत्र के बहेडी़ निवासी अरुण कुमार महतो के पुत्र राजेश कुमार
ने बताया कि पिछले एक वर्ष से राम मोहन साह के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई के संध्या में कुछ लोग शराब के नशे में आ कर गाली गलौज करने लगा गाली गलौज देने से मना किया तो मारपीट भी किया
राजेश कुमार के द्वारा बहेड़ी थाना को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना अध्यक्ष राजन कुमार अपने दलबल के साथ पहुँचे।
बहेड़ी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिला मोके पर दलबल के साथ उक्त जगह पर पंहुचे जहां (1)अंगद मुखिया पिता स्वर्ग रामकृपाल मुखिया (2) राजेश कुमार मुखिया पिता फुलेश्वर मुखिया (3) रामबली मुखिया पिता कमल मुखिया (4) रंजीत कुमार मुखिया पिता राम उदगार मोके पर नाशे के हालत में गिरफ्तार किया गया था कागजी करवाई कर जेल भेज दिया गया।
समस्तीपुर में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों के मौत व परिजन एक की मौत बीमारी के कारण बता रहे। इसके अलावा कई की हालत नाजुक भी बताई जा रही है जो अलग-अलग निजी अस्पतालों में पुलिस के डर से चोरी-छिपे अपना इलाज करा […]
समस्तीपुर रोसड़ा विभागीय निदेशानुषार आज उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े चाव से भाग लिया। तरंग प्रतियोगिता में तीन केटेगरी में छात्र छात्राओं का चयन होना था फिर अंडर 17 अंडर 14 एवं अंडर १२ के लिए अलग अलग केटेगरी का प्रावधान है , कुल […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया बेलदौर :- डायन कह कर जमीन पर पटक पटक कर बेरहमी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पिड़ीता बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के पश्चिमी तेलिहार निवासी स्वर्गीय बिंदेश्वरी पोद्दार के 70 वर्षीय पत्नी […]