दरभंगा / बहेडी़ थाना क्षेत्र के बहेडी़ निवासी अरुण कुमार महतो के पुत्र राजेश कुमार
ने बताया कि पिछले एक वर्ष से राम मोहन साह के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई के संध्या में कुछ लोग शराब के नशे में आ कर गाली गलौज करने लगा गाली गलौज देने से मना किया तो मारपीट भी किया
राजेश कुमार के द्वारा बहेड़ी थाना को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना अध्यक्ष राजन कुमार अपने दलबल के साथ पहुँचे।
बहेड़ी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिला मोके पर दलबल के साथ उक्त जगह पर पंहुचे जहां (1)अंगद मुखिया पिता स्वर्ग रामकृपाल मुखिया (2) राजेश कुमार मुखिया पिता फुलेश्वर मुखिया (3) रामबली मुखिया पिता कमल मुखिया (4) रंजीत कुमार मुखिया पिता राम उदगार मोके पर नाशे के हालत में गिरफ्तार किया गया था कागजी करवाई कर जेल भेज दिया गया।
समस्तीपुर जिला में आज दिनांक – 10/05/2020 को राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने अपने आवास पर एक दिवसीय धरना सत्याग्रह समय-10:00 वजे अपराह्न से 1200 वजे तक अपने पाटीॅ पदाधिकारीगणो के साथ काला पट्टी मुह में बाल कर बैठे। कोरोना महामारी संकट काल से निपटने में […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार में नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ एवं अन्य विषयों पर चर्चा किया गया है।विवेक ठाकुर ने सर्वप्रथम विदेश मंत्री को अमेरिका में भारत की बात मजबूती से रखकर जो […]
समस्तीपुर / रोसड़ा :- मौसम का बदला मिजाज पिछले कुछ दिनों में हुए झमाझम बारिश के कारण निचले इलाके में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रोसड़ा प्रखंड के शारदा नगर मोहल्ला के समीप मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त कर पानी बहाव होने के कारण लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी। जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों […]