दरभंगा / बहेडी़ थाना क्षेत्र के बहेडी़ निवासी अरुण कुमार महतो के पुत्र राजेश कुमार
ने बताया कि पिछले एक वर्ष से राम मोहन साह के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई के संध्या में कुछ लोग शराब के नशे में आ कर गाली गलौज करने लगा गाली गलौज देने से मना किया तो मारपीट भी किया
राजेश कुमार के द्वारा बहेड़ी थाना को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना अध्यक्ष राजन कुमार अपने दलबल के साथ पहुँचे।
बहेड़ी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिला मोके पर दलबल के साथ उक्त जगह पर पंहुचे जहां (1)अंगद मुखिया पिता स्वर्ग रामकृपाल मुखिया (2) राजेश कुमार मुखिया पिता फुलेश्वर मुखिया (3) रामबली मुखिया पिता कमल मुखिया (4) रंजीत कुमार मुखिया पिता राम उदगार मोके पर नाशे के हालत में गिरफ्तार किया गया था कागजी करवाई कर जेल भेज दिया गया।
जय चंद्र कुमार रिपोर्टर। खगड़िया – जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा वर्ड न 14 में गुरुवार रात्रि को चोरों ने घर में घुस कर नगदी ,जेबर तथा कीमती बर्तन चोरी की । बताया जाता है बटन मुनि के घर में चोरी की घटना हुई है। बटन मुनि प्रदेश में रहकर परिवार का भरण […]
गया संवाददाता धीरज की रिपोर्ट। गया। रोटरी क्लब गया के परिसर में रविवार को रोटरी क्लब गया के बैनर तले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस रोटरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 27 मरीजों की निःशुल्क जॉच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। गया शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.पंकज कुमार गुप्ता ने मरीजों का […]
अलग-अलग मामले के दो अभियुक्त को बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन गांव 293/ 21 के नामजद अभियुक्त अबुल कासिम के पुत्र मोहम्मद इसरार को बेलदौर पुलिस गिरफ्तार किया। वही 80/ 21 के नामजद अभियुक्त स्वर्गीय शिव कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार […]