पिछले दिनों लगातार महीनों हड़ताल के बाद भी इनकी मांगे माननी तो दूर वार्ता भी नहीं कर, बिहार की शिक्षा के साथ वर्तमान सरकार खिलवाड़ कर रही है।
वही शिक्षकों ने भी अब मन बना लिया है कि आगामी दरभंगा शिक्षक चुनाव में शिक्षक हर हाल में बदलाव करेगी उक्त बातें दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सिंह ने रोसड़ा एवं शिवाजीनगर प्रखंड में शिक्षकों से संपर्क के दौरान कहा भ्रमण के दौरान उच्च विद्यालय भिरहा के प्रधानाध्यापक सत्यदेवदास नीलमणि उच्च विद्यालय के हीरा प्रसाद सिंह, प्रभात कुमार राय उच्च विद्यालय एरौत के बसंत कुमार समेत दर्जनों शिक्षक से मुलाकात किया संपर्क अभियान में सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, पम्मू जी ,अनिल महतो, सुरेंद्र नारायण सिंह लालन ,अशोक साहू, रामकुमार चौधरी ,कैलाश कुमार आदि शामिल थे|