खगड़िया – बरौनी कटिहार रेल खंड के पसराहा स्टेशान गुमटी संख्या 22 बी रेलवे ढाला के रेलवे ट्रेक पर शनिवार सुबह एक सीमेंट लदी ट्राली के फंस जाने से अफरातफरी मच गया। ट्राली फंसे होने से रेल फाटक लगाई नही जा सकती है इसलिए करीब एक घंटे तक कटिहार बरौनी रेल खंड के पसराहा में रेल सेवा बाधित रहा।ट्राली के फंस जाने से रेलवे कर्मचारी सकते में आ गए।
आनन फानन में उसे हटाने का प्रयास किया गया पर सब बिफल रहा।अंत मे जे सी बी की मदद से ट्राली को हटाया जा सका तक जा कर कटिहार बरौनी रेल खंड पर रेल परिचालन सेवा बहाल हो सकी।इधर ट्रॉली के फंसने से अगुवानी पसराहा मार्ग पर लंबी जाम लगी,लोग परेशान दिखे।स्थानीय ध्रुव यादव,डॉ0 राजेश, विकाश,प्रवीण, राजीव कुमार,लगीं सिंह,महंथ सिंह आदि ने बताया कि बिभागीय लापरबाही के कारण केबिन ढाला पर आए दिन जाम की समस्या नासूर बनती ज रही है।
पसराहा स्टेशन केविन पर पटरी के किनारे गड्ढे तथा रोड में बड़े गड्ढे होने के कारण गाड़ी का गुल्ला टूटता है या किसी कारण गाड़ी गड्ढे में फस जाता है जिसे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। घंटो जाम लग जाता है । आज भी लगभग डेढ़ घंटा तक रोड में जाम लगा रहा है। सीमेंट से लढे ट्रॉली को पहले ट्रेक्टर हाइड्रा से निकालने की कोशिश किया उसके बाद जेसीबी मशीन से निकाला जा सका।
पसराहा स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उक्त गड्ढे के बारे में विभाग को सूचित किया गया है।
चंदन कुमार की रिपोर्ट अग्निवीर योजना को लेकर बीते दिनों देश के अलग-अलग जगहों पर हुए प्रदर्शन में सरकारी समिति निजी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है बस स्टैंड हो या रेलवे स्टेशन प्रशासन पैनी नजर डाले हुए । बताते चले कि अग्निवीर को लेकर समस्तीपुर जिले के रोसडा़ […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया मे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के प्रदेश अध्यक्ष (सिकंदरा) विधायक प्रफुल्ल मांझी ने संगठन को नए सिरे से गठन करते हुए रविंद्र शास्त्री को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। रविंद्र शास्त्री उर्फ़ रविंद्र भारतीय को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष प्रो० डॉ० जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने सेवा भावना,कर्मठता और समाज के लिए समर्पण को देखते हुए गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, जनता दल (यू) के जिला प्रवक्ता सह युवा समाजसेवी रणधीर कुमार केसरी को वैश्य समाज की प्रतिष्ठित संस्था अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के […]