खगड़िया – बरौनी कटिहार रेल खंड के पसराहा स्टेशान गुमटी संख्या 22 बी रेलवे ढाला के रेलवे ट्रेक पर शनिवार सुबह एक सीमेंट लदी ट्राली के फंस जाने से अफरातफरी मच गया। ट्राली फंसे होने से रेल फाटक लगाई नही जा सकती है इसलिए करीब एक घंटे तक कटिहार बरौनी रेल खंड के पसराहा में रेल सेवा बाधित रहा।ट्राली के फंस जाने से रेलवे कर्मचारी सकते में आ गए।
आनन फानन में उसे हटाने का प्रयास किया गया पर सब बिफल रहा।अंत मे जे सी बी की मदद से ट्राली को हटाया जा सका तक जा कर कटिहार बरौनी रेल खंड पर रेल परिचालन सेवा बहाल हो सकी।इधर ट्रॉली के फंसने से अगुवानी पसराहा मार्ग पर लंबी जाम लगी,लोग परेशान दिखे।स्थानीय ध्रुव यादव,डॉ0 राजेश, विकाश,प्रवीण, राजीव कुमार,लगीं सिंह,महंथ सिंह आदि ने बताया कि बिभागीय लापरबाही के कारण केबिन ढाला पर आए दिन जाम की समस्या नासूर बनती ज रही है।
पसराहा स्टेशन केविन पर पटरी के किनारे गड्ढे तथा रोड में बड़े गड्ढे होने के कारण गाड़ी का गुल्ला टूटता है या किसी कारण गाड़ी गड्ढे में फस जाता है जिसे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। घंटो जाम लग जाता है । आज भी लगभग डेढ़ घंटा तक रोड में जाम लगा रहा है। सीमेंट से लढे ट्रॉली को पहले ट्रेक्टर हाइड्रा से निकालने की कोशिश किया उसके बाद जेसीबी मशीन से निकाला जा सका।
पसराहा स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उक्त गड्ढे के बारे में विभाग को सूचित किया गया है।
रौशन कुमार की रिपोर्ट गया जिला के अल्लीपुर थाना क्षेत्र में बोहिया गांव में भीम पंडित के जमीन जिसका खाता नंबर 409 प्लॉट नंबर 2444 एराजी 6.1/2 डिसमिल में शीशम के हरे पेड़ों को बिना जमीन का नापी कराए हुए दूसरे के जमीन में लाल किशोर प्रजापति पिता चनारी प्रजापति, विक्रांत कुमार, एवं कई परिवार […]
समस्तीपुर जिले वर्षा एवं बाढ जलजमाव के कारण लगातार हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी क्रम में आज ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में बाढ़ के पानी में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गया, वहीं मौत की सूचना मिलते ही मृतक […]
रोसडा़ थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की घटना स्थल पर हुई मौत एक छात्रा घायल। मिली जानकारी के अनुसार रोसडा़ से हथौड़ी की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही […]