मालूम हो कि पंसस मधु देवी अपने शादी का 13 वां साल पर फलदार वृक्ष लगाकर सालगिरह मनाया। वही तेरह फलदार पौधा को सार्वजनिक स्थान पर लगाया गया। वही कुछ फलदार वृक्ष अपने दरवाजे पर लगाया। दूसरा पौधा अपने बगीचे पर लगाया। मौके पर पंसज पति संजय अग्रवाल, गौरी शंकर शर्मा, किसान सलाहकार केके कुणाल, मंटू कुमार, भोला शर्मा, डॉ अनंत अग्रवाल उपस्थित थे। उक्त पंसस अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत 2007 में 11 जुलाई को की थी। जिन की तेरा हवी सालगिरह 2020 के 11 जुलाई को मनाया गया।