इसी दौरान करीब 2:30 बजे दोपहर चक्र मनिया गांव के समीप नहर पर पूर्व से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 20 हजार नो सौ पच्चीस रूपए, दो एंड्राइड मोबाइल पर्स और एक काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 34 एम 1854 लूट लिया था, करीब 1 माह बीतने के बाद बेलदौर पुलिस ने सकरोहर गांव निवासी शैलेंद्र मंडल के पुत्र मिथुन कुमार, श्रीपुर गांव निवासी अशोक मंडल के पुत्र अनमोल कुमार को बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। काफी पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने कबूल किया कि चक्र मनिया गांव के नहर के समीप मोटरसाइकिल छिनतई की घटनाओं में हम लोग सन लिप्त थे। जिसे न्यायिक हिरासत भेजने का प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
2,633 total views, 3 views today