जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर सोमवार को गस्ती के दौरान भाड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। बताया जाता है कि सोमवार को पसराहा पुलिस द्वारा बगुलबा ढाला के पास एन एच 31 पर गस्ती के दौरान एक 407 माडल वाहन पिकप को रुकने का इशारा किया गाड़ी रुकते ही चालक तथा तस्कर भाग गया। पुलिस चालक तथा तस्कर को खदेड़ने के दौरान गिर गए गिरने के दौरान घायल हो गया।
प्रेसवार्ता के दौरान ली गई फोटो।
वहीं बरामद गांजा की मात्रा लगभग तीन क्वींटल बताई जा रही है प्रेसवार्ता के दौरान पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन तथा परबत्ता सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद गस्ती के दौरान एक वाहन से 295 किलो गांजा बरामद किया गया है।
इस दौरान गाड़ी चालक भागने में सफल रहा वाहन जप्त कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं मामले में संलिप्त तस्कर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर नगर पंचायत के नामांकन का छठे दिन चार अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष एवं 9 वार्ड पार्षद अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किए। बताते चलें कि नामांकन 11 बजे से लेकर 3 बजे तक किया गया। मालूम हो कि हेल्प डेस्क पर जानकारी हेतू एन आर कटवाने के लिए लोगों की भीड़ […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। हसनपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर ढाला के पास एक अज्ञात शव पाया गया था। हसनपुर थाने में दर्ज मामले की जांच के दौरान हसनपुर थाना को गुप्त सूचना मिली की हत्या में आरोपी तीन लोग नया नगर स्टेशन के पास घूम रहे। हसनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया बोधगया में आईआईएम में महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन किया गयाहै । इस सभा को पुलिस महानिरीक्षक अरविंद पांडेय एवं महिला थाना गया ने प्रायोजित किया था।।इस सभा में कई सम्मानित अतिथि शामिल हुए हैं ।मुख्या अतिथि के रूप में गया एसएसपी सुश्री हरप्रीत कौर एवं श्री सुरेश कुमार कार्यकारी […]