थाना क्षेत्र में अपराधी खुलेआम लहराते हैं हथियार, प्रशासन हैं बेखबर।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत के गवास बिंद टोली में खुलेआम अपराधी हथियार लेकर घूम रहे हैं। मालूम हो कि कर्मी देवी को अपराधी घर पर आकर गोलीबारी कर रंगदारी मांगा जाता है।  महिला को जान से मारने की धमकी देता है। आवेदन में वर्णित है कि  कंजरी पंचायत के  वार्ड नंबर 18 के निवासी राजपति सिंह के करीब 55 वर्षीय पत्नी कर्मी देवी ने थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर बताया कि बीते 12 जुलाई को अपराधियों ने रात के करीब 10 बजे 2 दो चक्र हवाई फायर कर के पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया।

सूचक कर्मी देवी ने आरोप लगाया है कि हरेराम सिंह उम्र 42 वर्ष, जगन सिंह उम्र 38 वर्ष रात मैं दरवाजा पर पहुंचकर रंगदारी मांगने के लिए आता है, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है। अपराधियों ने सूचक को यह धमकी देते हुए कहा कि 4 दिन के अंदर अगर एक लाख रुपए नहीं दिया तो जान से मार दूंगा और जंगल सिंह ने बोला कि एक गोली का कीमत एक हजार होता है जो हमने हवाई चक्र फायरिंग किया है। उसका रुपया दो उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कई बार अपराधिक घटनाएं दे चुका है। मिली सूत्रों के अनुसार बीते 2 सप्ताह पूर्व शिबू सिंह का खेत में मौत संदेहास्पद हो गई थी। जिसको लेकर शिबू सिंह के परिजन ने राजपति सिंह के 4 परिवार को उक्त मामले में फंसाया था। इसी को लेकर बराबर धमकी एवं जान से मारने की दी जा रही है। सूचक कर्मी देवी ने उक्त घटना के बारे में फोन के माध्यम से थाना अध्यक्ष को दिए। लेकिन थाना अध्यक्ष राजीव लाल को जब आवेदन देने के लिए गए तो डाट फटकार कर भगा दिया। वही कर्मी देवी ने बताया कि यह सभी हरिन मार दियारा का रहने वाला था। मालूम हो कि हरिनमार दियरा के प्रकाश सिंह गिरोह सरगना के एनसीसी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो बिन टोली में खुलेआम हथियार लहरा कर घूम रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बिंद टोली गवास में किसी वक्त अप्रिय घटना घट सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *