बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के नारद पुर गांव निवासी दामोदर सदा के 10 वर्षीय पुत्र बबलू सदा को विशेखानंद यादव,अशेखानंद यादव, अजय यादव, राहुल यादव ,राजेश यादव ने गले मे गमछी लगाकर देसी कट्टे से मारपीट एवं जातिसूचक शब्द कहकर मारपीट किया। उक्त व्यक्ति ने प्रीत को कहां की यदि तुम केश करोगे तो तुम्हें कोई बचाने वाला नहीं आएगा। आवेदन में वर्णित है कि बबलू सदा सड़क पर टहलते हुए अपने फोन से पत्नी से बात कर रहा था। इसी दौरान विवेकानंद यादव अपनी बासा पर एक महिला के साथ क्या कर रहा था। मुझे मालूम नहीं क्योंकि मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा था। भिषेखा यादव ने सोचा कि मेरे ऊपर सीआईडी फिट है। इसलिए मुझे गले में गमछा लगाकर जान से मारने लगा एवं देसी कट्टे से लेश होने के कारण हम कुछ नहीं कर पाए। जिससे मुझे बुरी तरह से मार कर अधमरा कर दिया।
बीच-बचाव करने गए 45 वर्षीय चानो सदा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में मामले को छानबीन कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
2,913 total views, 2 views today