खगड़िया तलाब न्यूज पानी प्रखंड बच्ची बाढ़ बिहार बेलदौर भारत मौत

गड्ढे में डूबने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

बेलदौर  थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के ददरौंजा गांव मे खेलने के दौरान फिसलकर बाढ के पानी से भरे गड्ढे मे डुबने से एक ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है ।घटना बीते गुरूवार की शाम कुर्बन के वार्ड नंबर 10 ददरौंजा गांव मे घटित हुई ।जानकारी के मुताबिक  कोसी नदी  के जलस्तर मे हुई अप्रत्यासित बढोतरी से  ददरौजा गांव बाढ के पानी से घिर चुका है ,घटना के संबंध मे ग्रामिणो ने बताया कि  ददरौजा गांव निवासी प्रेमजीत सिंह की ढाई वर्षीय पुत्री नम्रता कुमारी अपने घर के पीछे खेल रही थी, इसी दौरान फिसलकर बाढ़ के पानी से भरे गहरे गड्ढे मे चला गया। जिससे उसकी डुबने से मौत हो गई ।

सुचना पर परिजनो ने काफी  खोजबीन कर शव को बरामद कर पानी से बाहर निकाला ।वही ग्रामिणो ने तत्काल घटना की सुचना सीओ समेत थानाध्यक्ष को देकर आवश्यक कारवाई का अनुरोध किया । वहीं शव बरामदगी के  बाद से परिजनों मे चित्कार मच गयी । मृतक बच्ची की मां नीलम देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।मालुम हो कि  मृतक बच्ची दो भाई बहनों में छोटी थी ।वही पैक्स अध्यक्ष अक्षय कुमार शर्मा   ,भाजपा के पंकज यादव समेत आसपास के ग्रामीणों ने पीडित परिजन ढाढस बंधाते  अंचल प्रशासन से अभिलंब पीडित परिजनो को मुआवजा  दिलाने की मांग की ।वही घटना की पुष्टि करते हुए सीओ अमित कुमार ने बताया कि परिजनों को बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सलाह दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के परिजनो को आपदा मद से मुआवजा दी जायेगी ।वही संभावित बाढ से लोगो को सतर्क रहने की अपील की ।वही कोरोना संकट के बीच लगातार बाढ के पानी मे डुबने से हो रही मौत से प्रभावित ईलाके के लोग सहमे हुऐ है कि आखिर कोरोना संकट एवं बाढ की समस्याओं के बीच लोग इस कडी इम्तिहान से कबतक उबर पायेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *