कोलकाता से काम कर घर लौट रहे युवक की बेगूसराय में मौत हो जाने की खबर सामने आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार युवक कोलकाता से बेगूसराय गाड़ी से आए बेगूसराय में टेंपो में बैठ रोसड़ा के लिए निकले उसी दौरान टैंपू के बगल से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया इसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया युवक के साथ आ रहे लोग एवं वहां के लोगों के द्वारा बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बता दे कि उक्त युवक के साथ गांव के ही जगदीश महतो एवं राजू साह के द्वारा उक्त युवक के परिजनों को दूरभाष पर सूचना दिया ।
गांव से रामबालक महतो राम भरोसा महतो अशोक महतो बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे और कागजी कार्रवाई कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया गया गांव में शव आते ही कोहराम मच गया।
बता दें कि रोसड़ा थाना के उदयपुर वार्ड नंबर 16 निवासी रामनंदन महतो के 17 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में पहचान हुई है उक्त युवक अपने पिता के साथ कोलकाता में कबाड़ी खाना में काम करता था।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया मे आज माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति एवं महिला समिति,गया द्वारा माहुरी वैश्य मंडल भवन गया में मनाया गया है अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महिला समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीपप्रज्वलित व बाल कन्याओं द्वारा गणेश वंदन नृत्य कर कार्यक्रम का किया गया […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के कोरोना के प्रभाव से अब तक बचे रहे छौड़ाही, खोदाबंदपुर, बखरी, गढ़पुरा प्रखंड में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। छौड़ाही और खोदाबंदपुर प्रखंड में एक एक, बखरी में तीन तो गढ़पुरा प्रखंड में एक साथ चार व्यक्ति का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। […]
खतरनाक महामारी के दौर में लॉक डाउन के अंदर जब लोग घर में सुरक्षित बैठे हैं तो उन्हें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम भी करते रहने की जरूरत है, अब हमारी टीम भी लोगों को इस काम के लिए लगातार जागरूक करेगी और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत वितरण भी करेगी। उपर्युक्त […]