बिहार बेगूसराय के सुजीत कुशवाहा तमिलनाडु के मदुरैय में एसपी का पद को शुशोभित किया है। जिससे बेगूसराय सहित आस पास के जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बताते चले कि बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर निवासी त्रिवेणी महतो के छोटे पुत्र सुजीत कुशवाहा तमिलनाडु के मदुरैय के एसपी बने।
बधाई देने वाले लोगों का फोटो।
इस खबर की जानकारी गांव के लोगों को मिलते ही उनके बीच खुशी का माहौल बन गया है। आज सुबह से ही उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालोंं का भीड़ मरने लगा है।
सुजीत कुशवाहा फोटो।
बधाई देनेवालों में फणीश कुमार,उमेश साह, सुलो राम, सुरेन्द्र कुमार, पुरुषोत्तम सिंह मुखिया, पूर्व सरपंच बबीता देवी, समाजसेवी राम किशोर सिंह, राजद नेता रमेश यादव आदि शामिल हैं।
त्रिवेणी महतो फोटो।
वहीं खुशी के पल में फोन कर राजद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने बधाई दिया साथ ही उन्होंने कहा कि सुजीत कुशवाहा बिहार ही नहीं देश के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं।
मोरवा/संवाददाता। ऐतिहासिक पर्यटक स्थल बाबा खुद नेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के द्वारा शिव बारात निकाली गई। भगवान शिव के बारात के मंदिर परिसर में पहुंचते हैं श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव माता पार्वती अन्य देवताओं तथा शिव गणों की पुष्प माला ,अक्षत , पुष्प, चंदन तिलक लगाकर पूजा अर्चना की गई। शिव बारात की आकर्षक […]
पुनीत कुमार मंडल रिपोर्टर। समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत शंकर पुर पंचायत के महदेवा गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 3 पर निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस युवा नेता प्रखंड महासचिव अजित कुमार सिंह के द्वारा वहां के ग्रमीणों से पूछताछ किया गया कि आंगनवाड़ी मे आप लोग के बच्चे का नाम अंकित है […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। 25 वर्षीय महिला को सास, ससुर एवं पति के द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने की मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन निवासी चंदन भगत के 25 वर्षीय पत्नी किरण देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर […]