बिहार बेगूसराय के सुजीत कुशवाहा तमिलनाडु के मदुरैय में एसपी का पद को शुशोभित किया है। जिससे बेगूसराय सहित आस पास के जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बताते चले कि बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर निवासी त्रिवेणी महतो के छोटे पुत्र सुजीत कुशवाहा तमिलनाडु के मदुरैय के एसपी बने।
बधाई देने वाले लोगों का फोटो।
इस खबर की जानकारी गांव के लोगों को मिलते ही उनके बीच खुशी का माहौल बन गया है। आज सुबह से ही उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालोंं का भीड़ मरने लगा है।
सुजीत कुशवाहा फोटो।
बधाई देनेवालों में फणीश कुमार,उमेश साह, सुलो राम, सुरेन्द्र कुमार, पुरुषोत्तम सिंह मुखिया, पूर्व सरपंच बबीता देवी, समाजसेवी राम किशोर सिंह, राजद नेता रमेश यादव आदि शामिल हैं।
त्रिवेणी महतो फोटो।
वहीं खुशी के पल में फोन कर राजद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने बधाई दिया साथ ही उन्होंने कहा कि सुजीत कुशवाहा बिहार ही नहीं देश के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर में चल रहा मिनी गन फैक्ट्री से हथियारों का जखीरा बरामद, कोलकाता, पटना एवं समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कारवाई की। हसनपुर में चल रही अवैध गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा, STF कोलकाता एवं STF पटना के संयुक्त तत्वावधान में हसनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । थाना क्षेत्र अंतर्गत […]
चंदन कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पश्चिम वार्ड नंबर 7 से एक 28 वर्षीय युवक जो दोनों पैर से विकलांग हैं दिनांक 24 / 07 /2022 को सुबह लगभग बजे घर से निकला था अब तक घर वापस नही पहुँचा है। युवक का नाम ब बीरबल दास पिता राम एकबाल दास […]
पटना / प्रधान शिक्षक नियुक्ति संबंधित हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति निकाला है। जिसमें 8 साल सेवा की बाध्यता का नियम रखा गया है, उसमें भी नियुक्ति तिथि या प्रशिक्षण पूर्ण करने की तिथि दोनों में जो बात की हो इस समस्या से सूबे बिहार के लगभग सभी कक्षा 1-5 में […]