हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा परोड़िया के बैजू कुमार यादव पिता रामविलास यादव ने एसबीआई मंगल गढ़ बैंक से पैसा निकासी कर बाहर निकला तो दो ठग उसके पीछे लग गया और उसको एक कागज का गड्डी कपरा से बंधा हुआ नोटों की तरह थमा दिया और उससे निकासी बाला पैसा ठगने का कोशिश करने लगा तबतक कुछ ग्रामीणों ने इस माजरा को देखकर उसके नजदीक पहुंच गया
जब तक इस माजरा को लोगों समझ पाए तब तक एक ठग फरार हो गया और एक ठग को लोगों ने पकड़ कर दूधपुरा पुलिस पिकेट को सौंप दिया पकराये ठग की पहचान उपेंद्र महतो पिता मदन महतो ग्राम रानी वार्ड नंबर 13 थाना बछवारा जिला बेगूसराय है।