साइंस के युग में भी झाड़-फूंक पर करते हैं विश्वास।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर ।

बीते मंगलवार को करीब 10 बजे बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादि पंचायत के वार्ड नंबर एक घोर बथना गांव निवासी स्वर्गीय जगरूप यादव के 58 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव को विषैला सर्प ने डस लिया। हालात बिगड़ने पर उक्त व्यक्ति को गांव के ओझा से झारफुक करवाया, नहीं सुधार होने पर उक्त व्यक्ति को बुधवार को करीब 8 बजे बेलदौर पीएचसी लाए, जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर, उसे बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। मालूम हो कि उक्त व्यक्ति अपने घर में सोया हुआ था, सोया हुआ अवस्था में विषैला सर्प ने डस लिया। वही बेलदौर पंचायतें के वार्ड नंबर 16 निवासी सुधीर शर्मा को सर्प ने डस लिया। आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएससी ले गए, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज कर उसे छुट्टी दे दिया। मालूम हो कि बाढ़ एवं बारिश का पानी निचले इलाके में जमा हो जाने के कारण जंगली जीव सांप बिच्छू ऊंचे स्थान पर रह रहा है।

ग्रामीण रात विरात सड़क पर चलते हैं तो जंगली जीव रात में सड़क पर चारा खाने के लिए निकलते हैं। इसी दौरान किसी व्यक्ति का पैर पर जाता है तो उसे डस लेते हैं। जिसके कारण वह मूर्छित हो जाता है। मालूम हो कि वार्ड नंबर 16 में बीते रविवार को 40 वर्षीय युवक को सर्प काट लिया। जिससे इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत पीएचसी में ही हो गया।

 1,138 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *