खगड़िया जिला गोगरी प्रखंड के सर्किल न0 1 के कोयला पंचायत के पिपरपांति में बुधवार की शाम एक कलयुगीया पुत्र ने अपने पिता को लाठी,डंडे और लात घुसे पीट पीट कर मार डाला। मंगलवार को भी दबंगई दिखाते हुए अपने माता पिता व छोटे भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मारपीट के संदर्भ में घायल सुमन यादव पिता नंदकिशोर यादव और माता कमला देवी के द्वारा पसराहा थाना में कांड से 39/20 दर्ज किया गया था। सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया था कि मेंरे सगे भाई पवन यादव,पिन्टू यादव,पंकज यादव ने मिलकर लाठी ,डंडे से बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर घर से बाहर कर दिया है। पसराहा थानाध्यक्ष ने घायल को इलाज के लिए गोंगरी रेफरलअस्पताल भेजा था।इलाज के बाद सभी घायल बुधवार को अपने घर मे ही थे कि शाम में फिर से आपस मे विवाद बढ़ गया।स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक में मंझले बेटे पंकज यादव ने अपने बाप को पीट पीट कर मार डाला। बताया गया कि सभी भाई मिलकर शादी विवाह में टेंट लगाने का काम करता था।
कुछ दिनों से परिवार में पैसे की बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा था।प्रभारी थानाध्यक्ष अभय कुमार तिवारी ने बताया कि बेटे के द्वारा पिता को मार पीट कर घायल पिता की नारायणपुर में इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली है।आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया:- मंगलवार को अनन्य शिव भक्त त्याग धर्म और परमार्थ की प्रतिमूर्ति विख्यात मालवा साम्राज्य इंदौर की महारानी राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती समारोह मंगलागौरी रोड स्थित सिजुआर भवन में धूमधाम से मनाई गईहै। महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच द्वारा आयोजित जयंती समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मगध प्रमंडल […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया विभागीय तथा ज़िलाधिकारी से प्राप्त निदेश के आलोक में आज घुटिया पंचायत के गुलज़ारबीघा महादलित टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (वित्तीय वर्ष-२०२१-२२)के तहत बनाए जा रहे आवास योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया।यहाँ पर कुल एक्कीस लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है।सभी ने आवास निर्माण शुरू कर दिया […]
रोसड़ा शिक्षा विभाग की मासिक प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोसरा श्री अखिलेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु कई सुझाव दिए एवं रिपोर्ट मांगी जिसमें शिक्षा समिति, बाल सांसद, मीना मंच, छात्रों का वर्ग बार नामांकन विवरणी, छात्रों में पाठ्यपुस्तक की उपलब्धता […]