खगड़िया जिला गोगरी प्रखंड के सर्किल न0 1 के कोयला पंचायत के पिपरपांति में बुधवार की शाम एक कलयुगीया पुत्र ने अपने पिता को लाठी,डंडे और लात घुसे पीट पीट कर मार डाला। मंगलवार को भी दबंगई दिखाते हुए अपने माता पिता व छोटे भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मारपीट के संदर्भ में घायल सुमन यादव पिता नंदकिशोर यादव और माता कमला देवी के द्वारा पसराहा थाना में कांड से 39/20 दर्ज किया गया था। सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया था कि मेंरे सगे भाई पवन यादव,पिन्टू यादव,पंकज यादव ने मिलकर लाठी ,डंडे से बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर घर से बाहर कर दिया है। पसराहा थानाध्यक्ष ने घायल को इलाज के लिए गोंगरी रेफरलअस्पताल भेजा था।इलाज के बाद सभी घायल बुधवार को अपने घर मे ही थे कि शाम में फिर से आपस मे विवाद बढ़ गया।स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक में मंझले बेटे पंकज यादव ने अपने बाप को पीट पीट कर मार डाला। बताया गया कि सभी भाई मिलकर शादी विवाह में टेंट लगाने का काम करता था।
कुछ दिनों से परिवार में पैसे की बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा था।प्रभारी थानाध्यक्ष अभय कुमार तिवारी ने बताया कि बेटे के द्वारा पिता को मार पीट कर घायल पिता की नारायणपुर में इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली है।आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत आजाद नगर गांव में 60 वर्षीय महिला को सर्प ने काट लिया। आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आजाद नगर निवासी बासो सिंह की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी […]
राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर। कहते हैं खुशहाल जीवन जीने के लिए एक अच्छी जीवन साथी की जरूरत होती हैं। अगर पति पत्नी मिल कर घर को सज संवर कर रखता है तो घर स्वर्ग बन जाता है अगर पति पत्नी के रिश्ते में थोड़ी सी भी खटास हो जाए तो घर को बिखरते […]
अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया : फारबिसगंज साफ सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर यूथ फॉर फारबिसगंज ने विशाल गोलछा की अध्यक्षता में डीएम को ज्ञापन सौंपा। विशाल ने बताया कि शहर में गंदगी नाले की साफ-सफाई और बरसात में होने वाली समस्याओं को लेकर हम ने डीएम को […]