*शिक्षकों कर्मचारियों के श्रमिक हकों पर हमला नही सहेंगे।
*शिक्षकों- कर्मचारियों को धमकाना बंद करे सरकार- गोपगुट।
समस्तीपुर : कम से कम तीन माह पूर्व सूचना अथवा तीन माह के वेतन की समतुल्य राशि देकर 21 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने पर सेवानिवृत्ति की जा सकती है. समीक्षा में समय-समय पर न्यायालय के निर्णयों को भी संज्ञान में लिया जाएगा. जिन कर्मियों की उम्र जुलाई से दिसंबर माह में 50 वर्ष से ज्यादा होने वाली हो, उनके मामलों की समीक्षा समिति द्वारा उसी वर्ष जून माह में की जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार ने दिशानिर्देश जारी करते हुए राज्य के सभी विभागों के प्रधानों से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. सरकार के इस पत्र पर शिक्षकों कर्मचारियों में तीखा आक्रोश व्याप्त है. इस मसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, जिलासचिव जयप्रकाश भगत, जिलासचिव रंजीत कुमार रमन, विकास कुमार , सुजीत ठाकुर ,उपाध्यक्ष विरदेलाल यादव, धर्मवीर कुमार, राजकुमारी,जिलाकोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा मीडिया प्रभारी मो. ईमरान राज्यकार्यकारीणि सदस्य अविनाश कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि रेलवे, बीमा, बैंकिग, उद्योग समेत विभिन्न सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करने में जुटी केंद्र सरकार के साथ सुर मिलाते हुए बिहार सरकार ने, पचास वर्ष उम्र पार के कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृति का जो फरमान जारी किया है वह निहायत ही आपत्तिजनक है।
सरकार श्रमिक कानूनों को कमजोर करने, सरकारी सैक्टर के जॉब्स को खत्म करने, ठेकाकरण संविदाकरण के शोषणमूलक नीतियों को आगे बढ़ाने की साजिश तेज कर रही है. अनिवार्य सेवानिवृति के संकल्पपत्र ने एनडीए सरकार का घोर कर्मचारी श्रमिक विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है. तुगलकी फरमान निकालकर श्रमिकों और कर्मचारियों के संवैधानिक, वैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर सरकारी हमला नाकाबिले बर्दाश्त है. बिहार के कर्मचारी शिक्षक समेत तमाम अनुबंधकर्मी संविदाकर्मी सरकार के इस फैसले का मजबूती के साथ विरोध करेगी ।
विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट। अरवल जिला मुख्यालय के एनएच 139 भगत सिंह चौक के समीप पटना से डेहरी ऑन सोन जा रहे सन आफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित मुकेश सहनी को वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया अहले सुबह से ही मंत्री पशु एवं […]
पुनीत मंडल रिपोर्टर। कोरोना संकट के इस दौर में पूरे देश में प्रवासी मजदूरों पर पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले 50 दिनों से भी अधिक समय से लॉक डाउन के कारण कामकाज बंद हैं और उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में जो मजदूर जहां फंसे हैं वहीं से पैदल या […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया :- रोटरी गया सिटी व इनरव्हील क्लब ऑफ गया द्वारा शहर गेवल बिगहा स्थित खलीस पार्क में क्लॉक टावर निर्माण करवाया गया। यह टावर मात्र 20 दिनों में बनकर तैयार हुआ जिसकी ऊंचाई 25 फीट है जिसमें 4 घड़ियां लगी है।क्लॉक टावर का उद्घाटन गया नगर निगम कमिश्नर अभिलाषा शर्मा […]