रोसड़ा नगर पंचायत अंदर टाउन से एक ऐसे मामला सामने आया है सरकारी भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई मामला रोसड़ा थाना पहुंचा बता दें कि रोसड़ा वार्ड नंबर 16 स्तिथ रेलवे की भूमि को लेकर गायत्री देवी एवं वार्ड पार्षद राजेंद्र सहनी के बीच विवाद हुई विवाद ने इतनी तूल पकड़ा की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया।
तो थाना पर उपस्थित पुलिस कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार कर थाने पर से भगा दिया गया महिला ने बताई की
वार्ड पार्षद राजेंद्र सहनी पहुँच पैरवी वाले लोगों हैं साथ ही दबंग प्रवृत्ति के हैं महिला ने बताई की न्याय हेतु आला अधिकारी को आवेदन दी है।
927 total views, 4 views today