खबर की असर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की पानी प्रवेश करने से लोगों को सरकारी सहायता नहीं मिल रहा था जिसको लेकर सबकी खबर आठों पहर ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको देखते हुए पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को सरकारी सहायता मुहैया करवाये।
बता दें कि सीओ अमित कुमार एवं बीडीओ शशिभुषण कुमार डुमरी गांव के बाढ प्रभावित महादलित टोला पहुंचकर बाढ पीडित 96 लोगो के बीच सुखा राशन बितरित किया ।
हालाकि सुखा राशन मे चुरा ,चीनी के अलावे अन्य आवश्यक सामाग्री का अभाव था बावजुद डुबते को मिले तिनका का सहारा से पीडित परिजन राहत महसुस कर रहे थे
राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे पर रोनक दिख रही थी साथी राहत सामग्री लेने वाले लोगों ने सबकी खबर आठों पहर को धन्यवाद दिया लोगों ने कहा कि सबकी खबर आठों पहर हमारी पीड़ा को सरकार एवं प्रशासन तक पहुंचाया है लोगों ने यह भी कहा कि
देर से ही सही प्रशासन ने पीडितो की सुधि तो ली ।विदित हो बिते तीन दिन पूर्व जलस्तर मे हुई बढोतरी से बढते पानी का दबाव ने डुमरी दुर्गा मंदिर समीप स्थित पीसीसी पथ को तोड दिया था ,पीसीसी पथ के टुटते ही कोसी का पानी समीप के महादलित टोले के करीब तीन दर्जन से अधिक.घरो मे प्रवेश कर पीडित परिजनो को संकटो मे डाल दिया था तो वही भुखे प्यासे लोग घर से पानी निकलने की आस मे राहत की ओर टकटकी लगाये हुऐ थे ,लेकिन लगातार कोसी नदी के जलस्तर मे ईजाफा से ईलाका जलमग्न होता चला गया ,प्रभावित ईलाके के दर्जनो घरो समेत संपर्क पथो पर पानी ही पानी नजर आ रहा है ।
तो वही बाढ के संभावित खतरो को भांप अंचल प्रशासन ने शनिवार से राहत सामाग्री बितरण करना शुरू कर आवश्यक तैयारी मे जुट गया है इससे लोगो ने राहत की सांस ली ।वही बलैठा पंसस प्रेम कुमार ने अंचल प्रशासन द्वारा राहत सामग्री चुडा चीनी बितरण किये जाने की बात बताते कहा कि कोसी उमड चुकी है एवं ओवरफ्लो कर संपर्क के बसावट एवं संपर्क पथो को अपनी चपेट मे ले चुकी है वही जलस्तर मे लगातार हो रही बढैतरी से बाढ का संकट लगातार बढता ही जा रहा है ।इन हालात मे अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल हरसंभव मदद की मांग की है ।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज हवाई सर्वेक्षण कर अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न संभावित सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण दो चरणों में किया। मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में जहानाबाद, गया, औरंगाबाद एवं नवादा जिले के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस क्रम में जहानाबाद […]
एमडी आजम की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के तटबंध पर बाढपुर्व तैयारी को लेकर तटबंध पर मिट्टीकरण व चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा तटबंध पर किए गए कार्य का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा निरीक्षण का कार्यक्रम संभावित है जिसको लेकर समस्तीपुर जिला […]
बेलदौर पुलिस ने आदर्श थाना के प्रांगण में अंचलाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में करीब 35 लीटर देसी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मालूम हो कि बेलदौर थाना कांड संख्या 188/ 21 में 4 लीटर, 237/21 में करीब 4 लीटर एवं 239/ 21 मे 11 लीटर, 250/21 में 15 लीटर देसी शराब उक्त कांड में […]