बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत पनसलवा गांव के वार्ड नंबर 12 में सनकी मिजाज आशिक ने एक महिला को दबिया से कई जगह वाड़कर मौत के नींद सुला दिया। मालूम हो कि लेल्हो सिंह के 55 वर्षीय पत्नी विणा देवी दिन के करीब 10 बजे उक्त महिला लक्ष्मण सिंह के बासा के नजदीक अपने मवेशी को चारा देकर आ रही थी। पूर्व से घात लगाए सनकी मिजाज आशिक अमित कुमार ने लक्ष्मण सिंह बासा के समीप पीसीसी सड़क के नजदीक बांसबारी के पास कई जगह धारदार हथियार से वार कर मौत की नींद सुला दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सनकी मिजाज आशिक अमित कुमार उम्र 30 वर्ष पिता लड्डू सिंह घर बसनबारा आलमनगर थाना क्षेत्र के रूप में पहचान हुई। अमित कुमार अपने ननिहाल में नाना महावीर सिंह के यहां करीब 4 वर्षों से रहा था। इसी दौरान मृतक के पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस तरह सारी बातें जानी तो अपनी बेटी की शादी 2 वर्ष पूर्व कहीं और दूसरे जगह कर दिया था। इस रोष व्याप्त में आकर अपने प्यार की बीच में बने दीवाल को हटा दिया । सनकी मिजाज हत्यारा अपने ननिहाल में छूप गया था। तब तक ग्रामीण उक्त हत्यारों को खोज रहा था, कि इसी दौरान वह हत्यारा गांव से भाग रहा था, तो इसी दौरान इंस्पेक्टर समेत थाना अध्यक्ष उक्त स्थल पर पहुंच गया एवं ग्रामीण पुलिस के सहयोग से उक्त हत्यारा को पुलिस ने पकड़ कर अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस उक्त हत्यारों को थाना लेकर आ रहे थे तो उक्त गांव के सैकड़ों ग्रामीण पुलिस गाड़ी को रोककर उक्त हत्यारा को ग्रामीण पुलिस गाड़ी पर से उतार कर मारपीट करने लगा। इसी दौरान पुलिस के गाड़ी से उसे खींचकर ग्रामीणों ने पुलिस को हटाकर उक्त हत्यारा को जमीन पर लेटा कर लात घूसे की मार कर उसे मरा समझकर छोड़ कर चले गए। पुलिस ने आशिक मिजाज हत्यारों को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया जहां इलाज रत है। उक्त घटना करीब 10 बजे बताया जा रहा है। हत्यारे को बीच-बचाव करने के दौरान पुलिस की गाड़ी क्षति हो चुकी है।
उक्त महिला अपने पीछे दो पुत्री एवं दो बेटे को छोड़कर चल बसे। उक्त मामले में बेलदौर पुलिस मामले का छानबीन कर रहे हैं। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव, एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह, चितरंजन प्रसाद, महानंद चौधरी, एसआई कृष्ण कुमार सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे।
के. के.शर्मा / रिपोर्टर। रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायत के विभिन्न वार्डों में जल नल योजना का उद्घाटन किया गया। बताते चलें कि मोतीपुर पंचायत के विभिन्न वार्ड में वार्ड सदस्य वार्ड सचिव एवं मुखिया के उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के […]
राजकमल कुमार / रिपोर्टर /बेलदौर। खगड़िया: बेलदौर : रक्षाबंधन और ईद उल अजहा को लेकर शुक्रवार को बेलदौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में रक्षाबंधन और बकरीद के त्यौहार को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की गई। शुक्रवार को बेलदौर थाना परिसर में ईद उल अजहा बकरीद और […]
अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू। समस्तीपुर जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर दूसरे चरण के लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई। आचार संहिता व कोविड-19 को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय […]