एक वर्ष पूर्व बने सड़क हुई जजर्र ।

सतीश यादव / हसनपुर / रिपोर्टर।
समस्तीपुर :  हसनपुर प्रखंड अंतर्गत  देवधा पंचायत के देवधा गांव में बनी सड़क इतनी जजर्र हो गई है कि सड़क अपनी हालात पर स्वंय रो रही हैं बता दें कि राज्य योजना अंतर्गत टी०3 देवधा से बलभद्रपुर  महादलित टोल तक पथ निर्माण की गई  कार्यकरी एजेंसी  कार्य प्र.अभियंता ग्रमीण कार्य  प्रमण्डल रोसड़ा द्वारा पथ निर्माण की गई।

 

पथ की लंबाई 1.09  किलोमीटर हैं एकरार नामा संख्या एवं तिथि 19 SBD- 31/07/18   तथा कार्य समाप्ति की तिथि 12 माह दिया गया है वही स्टीमेट बोर्ड पर  योजना में लागत राशि  60,20,866 हैं वही 5 वर्ष तक  रोड  को रिपेयरिंग करने के लिए 1,41,721 रुपिया जारी किया गया है।

बता दे कि पथ एक वर्ष कुछ महीना में ही जर्जर हो गया है बारिश होते ही पानी लग जाता हैं जिसे देखते हुए गए ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी तक शिकायत की जिसे देखते हुए जर्जर पथ पर  राबीश डाल दिया गया  बारिश होने के कारण इतनी कीचड़ हो गई पथ पर चलना मुश्किल हो गया है

जिसे देखकर स्थानीय लोगों में और आक्रोश मर गया लोगों ने कहा कि अगर पथ की मरम्मत नहीं की गई तो पथ के निर्माण कर्ता के विरुद्ध आल्हा अधिकारी के दरबार में आवेदन दिया जाएगा।

 1,455 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *