प्यार की सुमार इतनी चढ़ गया कि प्यार में बेसुमार हो गया,प्यार के सामने चार बच्चे एवं पत्नी फीका लगने लगा है। प्यार को पाने के लिए पत्नी और चार बच्चे को लॉक डाउन में दिल्ली में छोर कर बिहार आ गया। लॉक डाउन में चार बच्चे और पत्नी किया खायेंगे ये भी भूल गए प्यार में।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव से मामला सामने आया है ।
हरिपुर गांव निवासी पन्नालाल पासवान के 32 वर्षिय पत्नी मिला देवी ने बताई की उनके पति बीमार पड़ गया तो ईलाज करने के लिए दिल्ली गए दिल्ली में ही जीवन यापन करने के लिए काम करने लगा , मीला देवी ने ये भी बताई की उनके पति के साथ काम करने के लिए कहासुनी हुई इसी बात को लेकर उनके पति हरिपुर अपने घर आ गए।
पन्नालाल पासवान को एक पुत्र गुंजेश पासवान,(15)पुत्री काजल कुमारी (11) पूजा कुमारी (10) सुजीता कुमारी (6) हैं ।
पत्नी बच्चे रहने के वाबजूद भी पन्नालाल पासवान दूसरी शादी कर रहे हैं शादी के भनक सुनकर महिला अपने बच्चे के साथ अपने ससुराल हरिपुर पहुँची ।
हरिपुर पहुँचते ही महिला और बच्चा पर उनके ससुराल पक्ष के लोग टूट पड़े।
महिला रोसड़ा थाना में शिकायत के लिए आवेदन दी पर अबतक कोई करवाई नही हुई हैं महिला न्याय के लिए अला अधिकारी के पास आवेदन दी है।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के चकमहुली गांव से मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि देहज को लेकर हत्या कर दिया गया है । बता दें कि सहदेव शर्मा अपने ही पत्नी काजल कुमारी को हत्या कर दिया और साक्ष को छुपाने के लिए अध्यजली शव को गन्ने के खेत मे […]
समस्तीपुर जिले में लगातार बढ़ते अपराधिक घटना के बीच हसनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए अपराधियों को किया गिरफ्तार। हसनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मेदो चौक मंदिर के समीप कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हसनपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा वरीय अधिकारी को […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा बरनवाल ने बताया कि शिविर की दूसरा दिन महिला समिति की ओर से प्रसाद हलवा का वितरण किया गया ।सभी गयाजी में आए पिंडदानीयो, ने खूब सारी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सचिव भारती प्रियदर्शनी ने बताया कि शिविर हमारा पहले की तरह […]