प्यार की सुमार इतनी चढ़ गया कि प्यार में बेसुमार हो गया,प्यार के सामने चार बच्चे एवं पत्नी फीका लगने लगा है। प्यार को पाने के लिए पत्नी और चार बच्चे को लॉक डाउन में दिल्ली में छोर कर बिहार आ गया। लॉक डाउन में चार बच्चे और पत्नी किया खायेंगे ये भी भूल गए प्यार में।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव से मामला सामने आया है ।
हरिपुर गांव निवासी पन्नालाल पासवान के 32 वर्षिय पत्नी मिला देवी ने बताई की उनके पति बीमार पड़ गया तो ईलाज करने के लिए दिल्ली गए दिल्ली में ही जीवन यापन करने के लिए काम करने लगा , मीला देवी ने ये भी बताई की उनके पति के साथ काम करने के लिए कहासुनी हुई इसी बात को लेकर उनके पति हरिपुर अपने घर आ गए।
पन्नालाल पासवान को एक पुत्र गुंजेश पासवान,(15)पुत्री काजल कुमारी (11) पूजा कुमारी (10) सुजीता कुमारी (6) हैं ।
पत्नी बच्चे रहने के वाबजूद भी पन्नालाल पासवान दूसरी शादी कर रहे हैं शादी के भनक सुनकर महिला अपने बच्चे के साथ अपने ससुराल हरिपुर पहुँची ।
हरिपुर पहुँचते ही महिला और बच्चा पर उनके ससुराल पक्ष के लोग टूट पड़े।
महिला रोसड़ा थाना में शिकायत के लिए आवेदन दी पर अबतक कोई करवाई नही हुई हैं महिला न्याय के लिए अला अधिकारी के पास आवेदन दी है।
पटना बताया जा रहा है कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ दोपहर के लगभग 12:30 बजे से 12.38 के आसपास असपुरा के समीप धर्म कांटा के पीछे के रास्ते से आई थी वहां पहुंचने के बाद महिला ने सबसे पहले कुएं के पास चापाकल से पानी पिया. उसके बाद इधर-उधर देखा. किसी को आसपास नहीं […]
सुभाष राम की रिपोर्ट। सहरसा जिले में एक कठा जमीन के लिए मौसेरा भाई ने स्कोरपीयो से कुचला कर मौत का घाट उतार दिया, यह घटना वुधबार की शाम की है, मृतक की पहचान सहारा इंडिया दैनिक अखबार के पतरघट से पत्रकार बिक्रम कुमार भारती उर्फ सोनू के रूप में किया गया, परिजन ने बताया […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। मृतक सेवा निर्मित होमगार्ड हरबोल यादव के पत्नी मीरा देवी ने बीते तीन अक्टूबर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही आवेदन में वर्णित है कि मेरे गांव के मोहम्मद शमसुद्दीन अली, चंद्रकला देवी, रितेश यादव एवं सुधीर यादव के द्वारा मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी […]