खगड़िया : बेलदौर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। उक्त मारपीट की घटना में 40 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में बेलदौर पीएससी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों के द्वारा छुट्टी दे दिया गया। इसी कड़ी में बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 18 निवासी रामचंद्र शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र प्रकाश शर्मा उर्फ लत्तर ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को मामला दर्ज करने का गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते मंगलवार को करीब 5 बजे संध्या 50 वर्षीय वार्ड सदस्य उमेश शर्मा, 35 वर्षीय रुदल शर्मा, 20 वर्षीय लालो कुमार गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा ईट एवं पत्थर के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर, घर में घुसकर मारपीट किया। मारपीट करने के दौरान उक्त घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचक प्रकाश शर्मा उर्फ लख्तर ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण मेरे साथ उक्त व्यक्ति के परिजनों के द्वारा बार-बार मारपीट की घटना घटती रहती है।
वही वार्ड नंबर 18 के वार्ड सदस्य उमेश शर्मा उर्फ छब्बू ने बताया कि प्रकाश शर्मा उर्फ लत्तर प्रत्येक दिन की तरह नशे की हालत में मेरे घर के समीप गाली गलौज करते रहता है। उक्त व्यक्ति के द्वारा मुझे धमकी दिया जाता है कि जान से मार देंगे, नहीं तो 25 हजार रंगबाजी दो। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि प्रथम पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है। अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
Bihar :- जन सुराज पदयात्रा के 149वें दिन की शुरुआत सिवान के गोपीपतियांव पंचायत स्थित सैदपुरा हाई स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ गोपीपतियांव पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा सिसवा कलां होते हुए हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत हसनपुरा नगर पंचायत के अरंडा मैदान […]
बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार ने बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं उनके द्वारा विद्यालयों में आयोजित नवाचारी गतिविधियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की उपयोगिता, उसकी कार्यप्रणाली, टीम संरचना, शिक्षकों के सुझावों, शिकायतों एवं आगामी भविष्य की योजनाओं […]
राजकमल कुमार / खगड़िया । बेलदौर प्रखंड के इतमादी पंचायत के सरस्वती नगर मे आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया।मालूम हो कि इतमादी पंचायत के वार्ड नंबर 3 सरस्वती नगर के विद्यानंद पंडित एवं निरंजन पंडित का घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार करीब दस […]