पानी मे डूबने से 18 वर्षिय युवक की मौत।

सुधांशु सिंह / बहेड़ी / रिपोर्टर।

बहेड़ी : प्रखंड के अटहर दक्षिणी पंचायत बघौल गांव में बाढ़ की पानी मे डूबने से संजीव मंडल के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी मंडल को मौत हो गया। कमला नदी के बांध टूटने से इस गांव में विगत दो दिन से बाढ़ की पानी से घिरा है। सन्नी अपने घर के निकट वर्षा में स्नान करने निकला था। इसी क्रम में पाव पिछलने से वह सड़क किनारे गड्ढे में गहरे पानी की चपेट मे आने से डूब गया।

उसे तैरना नही आता था आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से शब को पानी से बाहर निकाला गया।स्थानीय चिकित्सक द्वारा उपचार किया ।हालत बिगड़ते देख समाज सेवी  सूर्य मोहन झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र बहेड़ी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 बीड़ी महतो को एंबुलेंस भेजने के लिये कॉल किया जो की एंबुलेंस दो किलो मीटर पर आकर लगा हुआ था उसे खाट पर लादकर बाढ़ के पानी से बाहर करीब एक किलोमीटर तक ले जाया गया इसी बीच उसने दम तोड़ दिया वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था पिता दिल्ली में मजदूरी करते है सन्नी की मौत के बाद  माँ अनिता देवी भाई हेमंत मंडल बहन तुलसी कुमारी दादी दाई जी देवी  एवं दादा खोखाई मंडल की रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।गांव के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

 1,981 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *