बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत तिलाठी गांव के विनोद यादव के पुत्र आशीष यादव
एवं रघुवीर साह के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई।
आवेदन में वर्णित है कि रघुवीर साह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई । मालूम हो कि रघुवीर साह आलमनगर थाना क्षेत्र के फुलौत गांव के निवासी अपने बहनोई विजय साह पंचायत के तिलाठी गांव के यहां रह कर फल सब्जी का व्यवसाय कर अपना जीविकोपार्जन कर रहा है। रघुवीर साह ठेला लेकर अपने बहनोई के यहां जा रहा था कि रास्ते में ठेला रोककर आशीष यादव उर्फ अशेश्वर यादव कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने के लिए दौड़े, ग्रामीणों के बीच बचाव से उक्त लड़का बच गया। इससे पहले भी आशीष यादव ने कई लोगों पर गोली चला चुका है। बताया जाता है कि आशीष यादव अपराधिक परिवर्ती का व्यक्ति है, जो नशे की हालत में मारपीट एवं किसी भी घटना को अंजाम देने में सक्षम रहता है।
रघुवीर साह अपने जीजा के यहां रह कर जीविकोपार्जन कर रहा है, आशीष यादव के धमकी से डरा सहमा है। उक्त व्यक्ति ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी ओर पचोत गांव मैं दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में 20 वर्षीय महिलाएं घायल हो गई। मालूम हो कि मसोमात यशोदा देवी 60 वर्षीय ने बताई की दूसरे पक्ष के भगवान शाह मेरे घर के निकट टाट सटाकर गिट्टी गिरा दिया, मना करने पर उनके परिजन समेत घर पर चढ़कर मारपीट किया। उक्त मारपीट में 20 वर्षीय मसोमात महिला के नातनी निभा देवी घायल हो गई। घायल अवस्था में उक्त महिला का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में किया जा रहा है।
रोसड़ा विधानसभा/ राजनीतिक तक। * रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक के प्रति क्षेत्र के लोगों में आक्रोश। * चुनावी सुगबुगाहट के साथ नए चेहरे से जगे कि लोगों की उम्मीद। * आगामी चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही तमाम दल के कार्यकर्ता जुटे तैयारी में। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी रंगों में […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। लगातार बारिश होने से पीएचसी प्रांगण में जल जमा हो जाने के कारण पीएचसी कर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पीएचसी बेलदौर के ओटीपी कार्यालय के समीप बारिश का पानी जमा है। जहां प्रत्येक दिन दर्जनों ग्रामीण अपने इलाज के वास्ते पर्चा कटवाने के लिए […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया जिले मे बिहार के विश्व हिंदू परिषद मे ग्यारह दीवसीय प्रशिक्षण शिवर का कार्यक्रम मे तिन सौ विश्व हिंदू परिषद लोगो ने प्रशिक्षण प्राप्त किए,इस पुरे शौर्य प्रशिक्षण वर्ग तथा परिषद शिक्षा वर्ग के समारोप समारोह को सम्बोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ रविन्द्र […]