खगड़िया ; बेलदौर सीओ अमित कुमार ने बाढ क्षेत्र, दिघोन पंचायत क्षेत्र का दौरा किया। मालूम हो कि बीते रात्रि मूसलाधार बारिश होने से निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। वही दिघोन पंचायत क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ चुका है। वही राजा बाजार में करीब कमर भर से ऊपर पानी है। जहां नाव की अति आवश्यक है। ग्रामीणों ने बताया कि दिघोन राजा बाजार से पश्चिम करीब 1 सौ से अधिक घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। घर में रह रहे परिजनों को खाने पीने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह नाव की आवश्यकता है। यदि हम लोगों को नाव नहीं मिलता है तो हम लोग आवाजाही कैसे करेंगे। वही ग्रामीणों ने सीओ अमित कुमार से पूछताछ किया की सर हम लोगों को नाव की आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नाव नहीं मिल रहा है, आप अपने से नाव की व्यवस्था करें, हम नाव का प्रमाणा देने का भागी है।
सरकार के द्वारा राहत सामग्री देने का अभी आदेश नहीं है। यदि सरकार के द्वारा राहत सामग्री देने का आदेश मिल गया तो बाढ़ क्षेत्र में डूबे हुए परिजनों को राहत सामग्री दी जाएगी। उन्होंने कई पंचायतों का दौरा किया।
मौके पर मुखिया हरिशंकर रजक, वार्ड सदस्य तबरेज आलम, लल्लन आलम, सुनील साह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद आजाद हल्का कर्मचारी रणवीर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर। बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवाद निवासी पंचायत समिति सदस्य मधु देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामला दर्ज करने का गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मैं क्षेत्र संख्या 7 जो बेला नो बाद पंचायत समिति मधु देवी ने बताया कि हम […]
* सीआरपीएफ जवान की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा * 1993 बैच के सब इंस्पेक्टर पद पर थे राम नरेश राय। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत महरौर निवासी रामनरेश राय (58) वर्ष 1993 बैच के सीआरपीएफ जवान की मौत ब्रेन हेमरेज से हो गई। जवान के आकस्मिक निधन की जानकारी मिलते ही महरौर […]
राजकमल कुमार / खगड़िया । बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल गांव निवासी 28 वर्षीय मंटू कुमार बेलदौर पिरनगरा पथ होकर गिरजापुर मछली लाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान बेलदौर पीरनगरा पथ के धर्म कांटा से पश्चिम मोटरसाइकिल का रास्ता रोककर अपराधियों ने रंगबाजी मांगने लगा, नहीं देने पर देसी कट्टा से गोली चला […]