बहेड़ी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं ग्रामीण के काफी कोशिशों के बावजूद यह बांध टूट गया ग्रामीणों ने यह बताया कि यहां अभी तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए नहीं आए हैं इस बांध के टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए सो सुसारी बिठौली नंदा पट्टी महुली शंकर लोहार आदि गांव प्रभावित हुए हैं ग्रामीणों मैं रामबाबू झाकहते हैं कि लगभग हर साल हम लोगों को बाढ़जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ता है मुरारी कुमार कहते हैं कि जब से पानी चढ़ता है हम लोग दिन-रात बांध पर ही डेरा डाले रहते हैं वही रोशन कुमार झा कहते हैं कि हर समय चिंता बना रहता है कि कब बांध टूट जाएगा और हुआ भी ऐसा ही है
1,978 total views, 2 views today