बेख़ौफ अपराधियों ने शनिवार को पसराहा थाना के तेलियाबथान बहियार में एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार को दोपहर बाद 38 वर्षीय किसान शशि मंडल पिता शंकर मंडल अपने सब्जी खेत में झींगा (नेनुआ) तोड़ रहा था।साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थे।इसी दौरान दो आदमी चेहरे पर कपड़ा ढक सब्जी लेने आया।किसान से पुछा कि मुझे सब्जी लेना है।
किसान सब्जी देने नजदीक गया।इसी बीच उसके सर में गोली मार दी गई।किसान की पत्नी दौड़ कर जब तक नजदीक आई तब तक अपराधियों ने लगातार तीन गोली किसान के सर में मारकर फरार हो गया।वहीं किसान की मौके पर मौत हो गई।गोली की आवाज सुनकर आस पास काम कर रहे अन्य लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। वहीं घटना की सूचना पसराहा थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
पसराहा थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी।
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। दहेज लोभियों के मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। जानकारी के मुताबिक चौथम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैथी गांव निवासी शंभू महतो की पुत्री रूप लता कुमारी ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरे पुत्री के विवाह करीब […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। 25 वर्षीय महिला को सास, ससुर एवं पति के द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने की मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन निवासी चंदन भगत के 25 वर्षीय पत्नी किरण देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर […]
समस्तीपुर भाकपा कार्यालय रोसड़ा में बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन की बैठक कॉमरेड लक्ष्मण पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक में अंचल मंत्री रुमल यादव ने शोक प्रस्ताव रखते हुए कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर लाल बहादुर पासवान सहित कई लोगों ने अपना-अपना विचार रखा बैठक में खेत मजदूर के नेता शईद अंसारी […]