पुनीत मंडल / रिपोर्टर / शिवाजीनगर ।
शिवाजीनगर प्रखंड से गुजरने वाली करेह नदी के उत्तर वाटर वेज एवं नदी के जलस्तर के निरीक्षण के क्रम में पूर्व मंत्री स्वर्गीय गजेंद्र प्रसाद सिंह के धर्मपत्नी डॉक्टर उर्मिला सिन्हा एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आज दिन के 12:30 बजे से ग्राम छतोनी होते हुए, धोबियाही, गरी बसंतपुर, बोरे, रन्ना, चतरा, बोरज ढाला ,बेलहर लालपुर ,अन्य जगहों के पैदल ही निरीक्षण की, निरीक्षण के क्रम में बोरज एवं बेलहर में ग्रामीणों से भी कहीं की आप लोग संवेदक अभियंता को तुरंत सूचित करके मि ट्टी मंगवा करके जहां-जहां गड्ढा है, वहां डालवाने का काम करेंगे ,ताकि पानी का रिसाव बंद हो सके, वही वाटर भेज पर आपने अपने आशियाना बनाए हुए लोगों से भी मिले, मिलने के कर्म में उन्होंने कहीं ,क्या करिएगा यह इंसान की बस की बात नहीं है ऊपर वालों की बात है ,सारे समाज दुखी है भगवान करे यह दुख टल जाए, कुछ महिलाएं बोली मंत्री जी के पत्नी है ,उस पर जवाब दी जब तक वह थे आप लोगों को सेवा करते थे, अब जब तक हम जिंदा है ।
जहां तक बन सकेंगे हमेशा आप लोगों से मिलेंगे, सुख दुख में फिर आगे की ओर निकल पड़ी उनके साथ चलने वालों ने संजीव कुमार ,अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार सिंह ,रामविलास मंडल, अनिल कुमार, एवं अन्य ग्रामीण हुजूम के हुजूम महिला पुरुष बच्चे उनके साथ पैदल चल रहे थे
Leave a Reply