पारिवारिक कलह को लेकर 35 वर्षीय महिला ने कीटनाशक दवाई पीकर जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों की सूझबूझ से उक्त महिला का जान बचाई गई। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के भरना गांव निवासी रामवृक्ष मंडल के 35 वर्षीय पत्नी लुखमणी देवी मामूली सी बात को लेकर इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर उक्त महिला उक्त घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि प्रीता के पति सुबह घर से उठकर नाव चलाने के लिए भरना डायनेज चला गया।
ग्रामीणों की सूचना पर उक्त महिला के पति अपना घर पहुंचे, तब आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। इस संबंध में डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उक्त महिला गंभीर स्थिति में पीएचसी पहुंची, जहां बेहतर इलाज कर उसे छुट्टी दे दिया गया।
Leave a Reply