आगामी विधानसभा में भाकपा महागठबंधन के साथ रोसड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने की करेगी दावा|

रोसड़ा :  स्थानीय भाकपा कार्यालय रोसड़ा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद रोसड़ा का महत्वपूर्ण बैठक कॉमरेड सईद अंसारी की अध्यक्षता में हुई, सर्वप्रथम अंचल मंत्री अनिल महतो ने कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया|वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान राजग गठबंधन की सरकार बिहार को गर्त में ले जाने को तैयार है,इनके पास निजीकरण व बेचने के सिवाय कोई एजेंडा नही है.इन्हें युवाओं की बेरोजगारी ,विकास,शिक्षा व्यबस्था से कोई लेना देना नही है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों पर मजबूती से राजग गठबंधन को हराएगी। साथ ही रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में अपनी उम्मीदवारी का दावा भी प्रस्तुत करेगी।

साथ ही स्थानीय जनसमस्याओं जैसे मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को  काम दिलाने ,प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने,इंदिरा आवास में व्याप्त भ्रष्टाचार, प्रखंड स्तर पर जन्म प्रमाण पत्र आवासीय,आय,जाति प्रमाणपत्र आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार,किसानों को मक्का का समर्थन मूल्य दिलाने ,निचले जमीनों में डूब गए धान की फसल का मुआवजा दिलाने आदि जनकल्याणकारी समस्या को लेकर आगामी 14 सितम्बर 2020 को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी ।

बैठक में किसान नेता सुरेंद्र ना०सिंह लालन,मजदूर नेता रुमल यादव,रामबाबू यादव, धर्मेंद्र महतो,कैलाश भगत,रामप्रकाश महतो,रामबालक महतो,रामचंद्र यादव,राजकुमार,लक्ष्मण पासवान,अमरनाथ भारती, नागेंद्र महतो अविनाश कुमार पिंटुआदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *