किसान के समर्थन में जाप प्रखंड अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने किसान मजदूर रोजगार यात्रा सभा का आयोजन किया कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।

सुभाष राम :- रिपोर्टर ।

जाप प्रखण्ड अध्यक्ष  दीपक मिश्रा के अध्यक्षता में आज सोनवर्षा प्रखण्ड के नोनैति बढोना  बाढ़ आश्रय स्थल  में जाप प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक मिश्रा के अध्यक्षता  में किसान मजदूर रोजगार यात्रा सभा का आयोजन किया गया सभा का संचालन छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष आजाद कुमार ने किया ।  सभा मे नये बिल को लेकर दिल्ली  बॉर्डर पर चल रही किसान आंदोलन
को  समर्थन में आज नोनैति में किसान सभा किया गया ।

सभा को संबोधित करते हुए जाप प्रदेश महासचिव शशि यादव ने कहा कि पूरे राज्य के किसान  एकत्रित  होकर आंदोलन करेंगे जबतक बिल वापस नही हो जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही जाप जिला अध्यक्ष ने कहा कि जबतक किसान के खिलाफ काले कानून को वापस नही लेती तबतक किसान के समर्थन में हम सभी अनवरत आंदोलन जारी रखेंगे । वही जाप आईटी सेल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि आज देश की हालत गंभीर है जवान सरहद पर गोली खा रहे हैं वही किसान अपने हक़ के लिए दिल्ली बॉर्डर पर लाठियां खा रहे हैं।

किसान के ऊपर कॉपरेट (निजी)कम्पनियों के इशारे पर कृषि बिल  किसान पर थोपने का काम जो सरकार किया है उसके खिलाफ हम सभी बिहार के गांव गांव में किसान के समर्थन में आंदोलन करेंगे और रोड पर आंदोलन करेंगे चाहे हमें किसान के लिए लाठी गोली क्यो ना खाना परे खाएंगे क्योकि हम सब किसान के बेटा है।

इस मोके पर जाप नेता सुदिष्ट यादव, जाप युवा परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष भूषण कुमार यादव, जाप प्रदेश महासचिव उमेश यादव, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, ग्रामीण अनिल मिश्रा, सहित अन्य सैकड़ो  महिला सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। किसान मजदूर रोजगार यात्रा सभा का आयोजन किया गया सभा का संचालन छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष आजाद कुमार ने किया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *