
समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक परिसर में समस्तीपुर जिला केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा 2021 आयोजित की गयी l समस्तीपुर , उजियारपुर , वारिसनगर , खानपुर , सरायरंजन प्रखंड के पैक्स प्रतिनिधि शामिल हुए l साथ ही शेष प्रखंडों के प्रेस प्रतिनिधि तथा संयुक्त निबंधक दरभंगा प्रमंडल वीरेन्द्र ठाकुर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम अपनी सहभागिता दी l

आमसभा में बोर्ड द्वारा प्रस्तुत वार्षिक रिपोर्ट, वित्तीय वर्ष के बजट एवं प्रस्तुत कार्ययोजना की कार्यावली को सर्वसम्मति से आमसभा द्वारा स्वीकृति दी गई। साथ ही वार्षिक लेखा विवरणी, अंकेक्षित ऑडिट रिपोर्ट, गत आय-व्यय का ब्योरा, निदेशक मंडल एवं बैंक में गठित कार्यरत अन्य कमेटी द्वारा सम्पादित कार्याें का अनुमोदन व बैठक की कार्यवाई की सम्पुष्टि की गई। बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2019- 20 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने बैंक का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि समस्तीपुर सेन्ट्रल सहकारिता निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है ।



बैठक को समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार , निदेशक क्रमशः राम उदार चौधरी , राम कलेवर सिंह , रामकुमार यादव , रामचन्द्र पासवान , मनोज शर्मा , प्रवीण कुमार रौशन , प्रभा कुमारी , अनीता देवी , प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता , जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती, प्रबंध लेखा मनीष कुमार वर्मा , सहायक प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी , समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर , रंजीत कुमार रम्भू , पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर , उमेश प्रसाद यादव , सुनील कुमार शोले , जितेन्द्र कुमार राय, रामईश्वर साह, अशोक साह , शंकर चौधरी , सूर्यदेव पांडेय, लालबहादुर सिंह , पंकज कुमार राय, ज्ञानप्रकाश झा सहित सैकड़ो पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे l
![]()












Leave a Reply