केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा संपन्न

समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक परिसर में समस्तीपुर जिला केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा 2021 आयोजित की गयी l समस्तीपुर , उजियारपुर , वारिसनगर , खानपुर , सरायरंजन प्रखंड के पैक्स प्रतिनिधि शामिल हुए l साथ ही शेष प्रखंडों के प्रेस प्रतिनिधि तथा संयुक्त निबंधक दरभंगा प्रमंडल वीरेन्द्र ठाकुर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम अपनी सहभागिता दी l

आमसभा में बोर्ड द्वारा प्रस्तुत वार्षिक रिपोर्ट, वित्तीय वर्ष के बजट एवं प्रस्तुत कार्ययोजना की कार्यावली को सर्वसम्मति से आमसभा द्वारा स्वीकृति दी गई। साथ ही वार्षिक लेखा विवरणी, अंकेक्षित ऑडिट रिपोर्ट, गत आय-व्यय का ब्योरा, निदेशक मंडल एवं बैंक में गठित कार्यरत अन्य कमेटी द्वारा सम्पादित कार्याें का अनुमोदन व बैठक की कार्यवाई की सम्पुष्टि की गई। बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2019- 20 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l  बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने बैंक का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि समस्तीपुर सेन्ट्रल सहकारिता निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है ।

उन्होंने कहा कि सहकारिता बैंक नयी तकनीकों के साथ आगे बढ़ रही है l वर्तमान में ATM कार्ड , मोबाइल ATM ￰वैन, sms alert , micro ATM ￰जैसी सुविधाओं से लैस है l बैंक में एकमुश्त समझौता योजना चलायी जा रही है , जो 31 मार्च  तक चलेगी l इसमें शर्तो के साथ 90% तक ब्याज में छूट देने की योजना है l
सभा को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि पैक्स को किसान कल्याण केंद्र के तौर पर विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। तेरे शहर का पेट मेरे गांव की मिट्टी से पलता है, गौरतलब है कि अपना देश गांवों में बसता का सुनाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की भलाई के लिए प्रयास किया जा रहा है। कृषि हमारा व्यवसाय, पशु हमारा धन है। पैक्स का कप्यूटराइजेशन तीव्र गति से  किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि देश की 90 करोड़ आबादी कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर है। किसानों के उत्थान करने में पैक्सों को अहम भूमिका निभानी होगी।

 

इसके लिए पैक्सों को मजबूत बनाने की जरूरत है। आमसभा के अंत में बैंक के निदेशक स्वर्गीय राजेश सहनी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन  रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी l वार्षिक आमसभा का उद्घाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती ने दीप प्रज्ज्वलित करके की l आगत अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, माला, मोमेंटो से किया गया

बैठक को समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार , निदेशक क्रमशः राम उदार चौधरी , राम कलेवर सिंह , रामकुमार यादव , रामचन्द्र पासवान , मनोज शर्मा , प्रवीण कुमार रौशन , प्रभा कुमारी , अनीता देवी , प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता , जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती, प्रबंध लेखा मनीष कुमार वर्मा , सहायक प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी , समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर , रंजीत कुमार रम्भू , पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर , उमेश प्रसाद यादव , सुनील कुमार शोले , जितेन्द्र कुमार राय, रामईश्वर साह, अशोक साह , शंकर चौधरी , सूर्यदेव पांडेय, लालबहादुर सिंह , पंकज कुमार राय, ज्ञानप्रकाश झा सहित सैकड़ो पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *