के०वी० हेल्थ केयर के द्वारा लगाया गया निःशुल्क शिविर, सैकड़ों लोगों ने करवाया अपना ईलाज।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा
समस्तीपुर रोसड़ा:- हितैषी फाउंडेशन  एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा के० वी० हेल्थ केयर के द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया
बता दें कि  खैरा चौक स्थित  के० वी० हेल्थ केयर के द्वारा निःशुल्क  जांच शिविर लगाया गया

डॉ०  गुलाम रब्बानी के द्वारा सैकड़ों लोगों को मुफ्त में ईलाज किया गया ईलाज के दौरान ब्लड प्रेशर, सर्दी जुखाम, बुखार,  चर्म रोग,  किडनी रोग, लाइलाज बीमारी के मरीज शिविर में आकर मुफ्त में जांच करवाएं।

जांच के उपरांत सैकड़ों मरीज को मुफ्त में  दवाइयां भी  दिया गया।
शिविर में आये लोगों ने बताया कि के०वी० हेल्थ केयर को  बहुत – बहुत धन्यवाद  हम गरीबों को मुफ्त में इलाज किया है साथ ही  दवाइयां भी दी है।
इस युग में भी अच्छे लोग हैं जो  निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहे।

वही डॉ० गुलाम रब्बानी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार को शिविर का आयोजन किया जाता है और निःशुल्क इलाज किया जाता है। डॉ० गुलाम रब्बानी ने ये भी कहा कि  लोगों को   इलेक्ट्रो होम्योपैथ के तरफ तेजी से रुझान बढ़ रहा है इलेक्ट्रो होम्योपैथ  हानिरहित दवाएं हैं। उन्हीं दवाई से लोगों को इलाज किया जा रहा है

और लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं  साथ ही डॉ गुलाम रब्बानी ने कहा कि लोगों की सेवा कर दिल को सुकून मिलता है आगे भी लोगों को मुफ्त में इलाज करेंगे और दवाइयां भी देंगे।
 इस मौके पर डॉ० गुलाम रब्बानी, , मोहम्मद जैनुल, मनीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *