बेलदौर पंचायत के श्रीपुर गांव निवासी विजेंद्र रजक की नाबालिग पुत्री का शव काली स्थान के पीछे पोखर मे मिलने से सनसनी की तरह पूरे बेलदौर बजार मे फैल गई। उक्त बच्ची बीते 20 जनवरी बुधवार की शाम के समय से लापता हो गई थी उक्त बच्ची के परिजन विजेंद्र रजक ने बेलदौर थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की 10 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी अपने घर से शाम के करीब 6 बजे घर से कुछ सामान लेने बाजार गई थी बाजार से बच्ची घर नहीं पहुंचने पर मां और पिता खोजबीन की नहीं मिली।
वहीं एक सप्ताह बाद गणतंत्र दिवस के दिन 10 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी का शव दिन पोखर मे मिला। वहीं मृतक के परिजन श्रीपुर गांव निवासी वार्ड नंबर 4 के कारी रजक के 40 वर्षीय पुत्र विजेंद्र रजक पोखर में डूबने से हुई मौत का लिखित आवेदन बेलदौर थानाध्यक्ष को दी। आवेदन में वर्णित है कि मेरी 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी का मौत डूबने से हुई है। जिसकी पहचान परिजनों ने की है। वही अंचला अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि दी जाएगी।
Leave a Reply