हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
पतरघट,प्रखंड अन्तर्गत 72वें गणतंत्र दिवस समारोह पूरे प्रखंड में देशभक्तिमय हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सभी सरकारी,गैर सरकारी विद्यालयों,भवनों,कार्यालयों, पंचायत भवनों पर प्रभारी द्वारा अतिथियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया।  प्रखंड कार्यालय के मुख्य अतिथि निवर्तमान प्रमुख उषा देवी ने, ओपी परिसर में ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने ध्वजारोहण किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार में शराबबन्दी अभियान लागू है,लेकिन समाज के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसकी परवाह नहीं की जाती सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजते हैं,वैसे लोगों को इस अभियान का शत प्रतिशत पालन करने की बात की तथा इन आदर्श विचारों पर समाज को खड़े रहने की बात की।

वहीं जीविका कार्यालय में बीपीएम सूरज कुमार ने शतत् जीविकोपार्जन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर होने पर खुशी जताया तथा इस अवसर पर शुभकामनायें दी।वहीं गोलमा पश्चिमी जीविका सीएलएफ द्वारा क्षेत्रीय समन्वयक राजेश कुमार के नेतृत्व मे परेड मार्च निकाला गया तथा अध्यक्षा विभा देवी ने ध्वजारोहण किया।

सीएलएफ कैडर’ रामकुमार, अजित, पूजा,बबिता,उषा,अनुराधा ने सम्बोधन कर दीदीयों के स्वास्थ्य और पोषण के विषय में बताया।पीएचसी में  डा.एलपी भगत सहित अन्य जगहों पर सलामी के साथ ध्वजारोहण किया। प्रखंड परिसर में कड़ाके की ठंड के बीच मुख्य समारोह के लिए पुलिस पदाधिकारी,सशस्त्र बल,प्रखंड कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि और कई समाजसेवी का खासा उत्साह देखने को मिला।

इस दौरान ओपी अंतर्गत तैनात सशस्त्र बल ने भी ध्वज को सलामी दी।इस दौरान बीडियो दीपक राम ने पतरघट,जम्हरा और भद्दी पंचायत में प्रखंड स्तरीय विशेष समारोह आयोजित कर अपने भाषण में गणतंत्र दिवस की बधाई के साथ संविधान लिखनेवाले उन महापुरुषों को याद किये एवं संविधान की मूल धाराओं पर खड़े रहने की बात की।वहीं 8 स्वतंत्रता सेनानियों व आश्रितों को बीडियो दीपक राम द्वारा उनकी निवास स्थल पहुंचकर अंगवस्त्र और गीता से सम्मानित किया।

सम्मानित किए गए सदस्य श्रीमती रेखा देवी पति कुलेश्वर सिंह,श्री श्याम सुंदर सिंह पिता रुद्र नारायण सिंह, सीता देवी पति मधुसूदन सिंह, कलानंद सिंह पिता राजेंद्र सिंह, सचिंद्र सिंह पिता सकल देव सिंह, राधाबल्लभ सिंह पिता जनेश्वर सिंह,देवता देवी पति श्यामल किशोर सिंह और मंजू देवी पति सच्चिदानंद सिंह थे।इस बाबत ग्रामीणों में भी काफी उत्साह दिखा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक राम को धन्यवाद ज्ञापन
 किया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *