प्रतियोगिता से बच्चों में उनकी योग्यता का पता चलता हैं,डॉक्टर रेवत कुमार रमन।

क्विज प्रतियोगिता से बच्चों में उनकी योग्यता का पता चलता है। वही साथ ही साथ अपनी छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उक्त बातें डॉक्टर रेवत कुमार रमन ने प्रखंड मुख्यालय अवस्थित गांधी इंटर स्कूल के सभागार कक्ष में आयोजित नागर युवा मंच के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद प्रतियोगिता परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में कही। वही आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उच्च पद पर नौकरी पाने के लिए कई प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा से गुजारना पड़ता है।

उसके लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तभी जीवन में सफलता पा सकते हैं। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य किरण देवी, बेलदौर मुखिया कुमारी बेबी रानी, मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि राजो सहनी, जय प्रकाश शर्मा, रघुवंश शर्मा, डॉक्टर नीतीश कुमार, सेवा निर्मित शिक्षक महेश्वर प्रसाद यादव, अनंत शर्मा, विपिन कुमार विहंगम, डॉक्टर लाल बहादुर चौरसिया, मंजू रजक, केदार शर्मा, राज कपूर शर्मा, सिकंदर कुमार, सुधीर शर्मा समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। वही आयोजक मंडल ने बताया कि बीते 24 जनवरी 2021 को नागर युवा मंच के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था।

उसी प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत आयोजक मंडल द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आशुतोष कुमार, द्वितीय पुरस्कार दिलराज शर्मा एवं तृतीय पुरस्कार अमृता कुमारी, जानकी कुमारी, मनी कुमारी समेत मनीषा कुमारी पुष्पा कुमारी, अनुभव कुमार, सुशांत कुमार आदि को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम समापन भाषण में शिक्षक अनंत शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा से बच्चों में पढ़ने के प्रति ललक बढ़ती है।

इस परीक्षा के लिए नागर युवा मंच के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं साथ ही साथ इस परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं छात्र छात्रा बुरी आदतों को छोड़कर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दे और जीवन में माता पिता एवं गुरु का सम्मान करते रहे तो आप सब लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *